आरकेके कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पूर्णिया : बीए पार्ट वन परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर दूसरे दिन भी आरकेके कॉलेज के छात्रों ने हंगामा मचाया. छात्रों का गुस्सा बढ़ता गया और कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर मधुबनी टीओपी थाना की पुलिस व वज्र वाहन से दंगा निरोधी दस्ता पहुंचा. आक्रोशित छात्रों ने सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:04 PM
पूर्णिया : बीए पार्ट वन परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर दूसरे दिन भी आरकेके कॉलेज के छात्रों ने हंगामा मचाया. छात्रों का गुस्सा बढ़ता गया और कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर मधुबनी टीओपी थाना की पुलिस व वज्र वाहन से दंगा निरोधी दस्ता पहुंचा. आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. कई छात्रों ने पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया. इस दौरान वज्र वाहन पर पत्थर बरसाये गये.
इससे वाहन के शीशे चूर-चूर हो गये. पुलिस ने बचाव के लिए तीन-चार अश्रु गैस के गोले छोड़े. मौके पर सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, केनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सदल बल पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को शांत किया.
एडमिट कार्ड वितरण को लेकर हंगामा:
बीए पार्ट वन की परीक्षा के दो दिन पूर्व एडमिट कार्ड वितरण में अनियमितता को लेकर शनिवार को कॉलेज परिसर में दिन भर छात्रों का हंगामा जारी रहा था. छात्रों ने करीब एक घंटे तक पूर्णिया-सहरसा मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. छात्रों के हंगामा के कारण देर संध्या से एडमिट कार्ड बंटना शुरू हुआ था.
रविवार की सुबह 7 बजे से ही एडमिट कार्ड बांटना प्रारंभ हुआ, लेकिन दोपहर में नाराज छात्रों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया. छात्रों का कहना था कि आधे छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है, जबकि प्राचार्य इंद्र नारायण यादव ने कहा कि 2000 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सेंटर के हिसाब से बनाये गये काउंटर पर एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा था. शनिवार की देर संध्या तक 800 छात्रों ने एडमिट कार्ड प्राप्त हो चुका था, जबकि रविवार को 1200 एडमिट कार्ड में 800 छात्रों को एडमिट कार्ड दिया गया.
लेकिन, कुछ उपद्रवी छात्रों ने बेवजह हंगामा व तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इधर छात्रों का कहना था कि अधिकांश छात्रों को मिले एडमिट कार्ड में उनके विषय बदले हुए हैं. इतने कम समय में बदले विषय की तैयारी किस प्रकार करेंगे.
लगभग एक सौ से अधिक छात्रों के एडमिट कार्ड बीएनएमयू से आये ही नहीं. ऐसी स्थिति में वे सभी किस प्रकार परीक्षा में शामिल होंगे. एसडीओ की पहल पर कॉलेज में दोपहर बाद 05 बजे संध्या से शेष छात्रों को एडमिट कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

Next Article

Exit mobile version