कारोबारियों की तैयारी पूरी, पर दुकानों में बुकिंग की रफ्तार धीमी
अखिलेश जायसवाल पूर्णिया : धनतेरस पर पूर्णिया में बीते वर्ष तकरीबन 100 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद जतायी गयी थी, लेकिन बाजार 100 करोड़ पार कर 125 करोड़ पहुंच गया था. इस धनतेरस ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है बाजारों में उदासी है और व्यापारी रिटर्न और फाइलों में उलझे हैं. धनतेरस पर कार, […]
अखिलेश जायसवाल
पूर्णिया : धनतेरस पर पूर्णिया में बीते वर्ष तकरीबन 100 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद जतायी गयी थी, लेकिन बाजार 100 करोड़ पार कर 125 करोड़ पहुंच गया था.
इस धनतेरस ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है बाजारों में उदासी है और व्यापारी रिटर्न और फाइलों में उलझे हैं. धनतेरस पर कार, ऑटो, ट्रक, बस, बाइक के साथ सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की उम्मीदों को संजोये दुकानदार अपनी दुकानें सजाये बैठे हैं. अब धनतेरस सामने है.
बीते वर्ष धनतेरस से तीन दिन पहले ही करीब 25 ट्रक, 15 मीनी ट्रक, 250 जीप, 1530 कार, 300 ट्रैक्टर, 1987 बाइक, 400 ऑटो बुक हो चुके थे. वही इस बार धनतेरस तक इसमें 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा जिले में 60 ज्वेलरी दुकानें, टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, सोफा आदि की दुकानों पर भी बुकिंग की रफ्तार सुस्त है.
लग्जरी व लेटेस्ट मॉडल की गाड़ियां उतरी हैं बाजार में : इस वर्ष कई विदेशी कंपनियों के लग्जरी गाड़ियों के साथ देशी कंपनियों के नये मॉडल की गाड़ियों पर ग्राहकों की नजर है. वहीं स्कूटी एवं बाइक का मॉडल युवाओं को भा रहा है.
स्थिति यह है कि पसंद के आगे कीमत की परवाह नहीं है. लेकिन खरीदारी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है इसका वजह जीएसटी के कारण बाजार में पैसे की कमी बतायी जा रही है वहीं दूसरी तरफ ज्वेलरी दुकानों में डायमंड जड़ित गहनों का डिमांड देखते हुए दुकानदारों ने भी नये डिजाइनर ज्वेलरी का बड़ा स्टॉक बाजार में उतारा है.
धनतेरस को लेकर दो पहिया से लेकर चार पहिया तथा बड़े वाहनों के शोरूम के साथ-साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोफा, आलमीरा, कपड़ा आदि की दुकानें सजने लगी है. शहर का भट्ठा बाजार, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक, भट्ठा कालीबाड़ी चौक, खुश्कीबाग हाट तथा अन्य बाजारों में दुकानें सजने लगी है.