छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

पूर्णिया : सिटी निवासी शमशाद अंसारी उर्फ डब्लू ने छठ व्रतियों के बीच बुधवार को छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ पूजन सामग्री गेहूं, फल का वितरण किया. उन्होंने सिटी कालीजान, पूर्णदेवी स्थान, जाफरीबाग जगहों पर अपने टीम के साथ जगह-जगह घूम कर इन सामग्रियों का वितरण किया. इस मौके पर साथ में कार्तिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 5:58 AM

पूर्णिया : सिटी निवासी शमशाद अंसारी उर्फ डब्लू ने छठ व्रतियों के बीच बुधवार को छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ पूजन सामग्री गेहूं, फल का वितरण किया. उन्होंने सिटी कालीजान, पूर्णदेवी स्थान, जाफरीबाग जगहों पर अपने टीम के साथ जगह-जगह घूम कर इन सामग्रियों का वितरण किया. इस मौके पर साथ में कार्तिक चौधरी, मुन्ना केसरी, सोनी रजक, मो बबलू, सलीम आदि उपस्थित थे. छठ व्रतियों में गुंजा देवी, सीता देवी, सगुनी देवी, मीना देवी, मो सुधा देवी ने कहा कि इस मदद से उन्हें छठ व्रत पूजन में सहयोग मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version