एक ही रात आठ घरों से लाखों की चोरी, दहशत

पूर्णिया : शहर के पूर्णिया कॉलेज और सुखनगर के आसपास के आठ बंद पड़े घरों का ताला-तोड़ गिरोह ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है. एक साथ हुई चोरी की इस घटना से पूरे शहर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:59 AM

पूर्णिया : शहर के पूर्णिया कॉलेज और सुखनगर के आसपास के आठ बंद पड़े घरों का ताला-तोड़ गिरोह ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है. एक साथ हुई चोरी की इस घटना से पूरे शहर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ितों में अमित कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, बीएन सिंह, पंकज कुमार, अभय सिंह, गौरव कुमार, सुशील भगत, राम प्रसाद दास, गुड्डू राजा शामिल हैं.

अमित और मनीष पूर्णिया कॉलेज के पास रहते हैं. इन लोगों के घरों से एक लाख नकद व करीब छह लाख के जेवरात की चोरी हो गयी है. अमित एवं मनीष दोनों भाई हैं. छठ पूजा को लेकर दोनों घर से बाहर गये हुए थे. शुक्रवार को जैसे ही वे लोग घर पहुंचे तो घर के सभी ताले टूटे पड़े थे. दोनों ही भाइयों ने जैसे ही अंदर झांका तो वे आवाक रह गये. उधर मनीष ने बताया कि उनके घर पांच हजार नकद रखा हुआ था. चोरों ने रुपये और सभी जेवर गायब कर दिये. चोरों ने उसी रात बगल के अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर बीएन सिंह के घर भी हाथ साफ कर लिया. हालांकि उनके घर में कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

वहीं बैंक मैनेजर के घर भाड़े में रह रहे भाड़ेदार पंकज कुमार, अभय सिंह एवं गौरव कुमार के घर भी चोरों ने जमकर हाथ साफ कर लिया. तीनों भाड़ेदारों के घरों से एलइडी टीवी, लैपटॉप एवं 25 हजार रुपये चोरी चली गयी. उधर सुखनगर निवासी सुशील भगत के सूने पड़े घर में भी चोरों ने ताल तोड़ सामान उड़ा लिये. पीड़ित भगत के घर रह रहे तीन भाड़ेदारों के कमरों के ताले तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एक अन्य घटना में बताया गया कि वी-मार्ट के पीछे भी एक व्यक्ति के घर चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दी है. इन सब घटनाओं से लोग दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version