कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत

बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरापुल के पास एनएच 31 पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मो कमरूद्दीन उर्फ कमर (39 वर्ष) और उनका पांच वर्षीय पुत्र अजेर बाइक पर सवार होकर मल्हरीया पंचायत के बेलगच्छी जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े आठ बजे भोरापुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 5:00 AM

बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरापुल के पास एनएच 31 पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मो कमरूद्दीन उर्फ कमर (39 वर्ष) और उनका पांच वर्षीय पुत्र अजेर बाइक पर सवार होकर मल्हरीया पंचायत के बेलगच्छी जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े आठ बजे भोरापुल के पास पूर्णिया की ओर से आर रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल को आनन-फानन में पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बच्चे की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

रूपौली. मोहनपुर ओपी के जंगल टोला में आपसी रंजिश के दौरान युवक ने गोली चला दी लेकिन गनीमत यही कि कोई घायल नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है. आरोप है कि उसने जंगल टोला छठ घाट पर गांव के ही मुरारी मंडल के ऊपर गोली चलायी थी.

बताया जा रहा है कि उसने दूसरी गोली भी चलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया. सूचना पाकर मोहनपुर ओपीध्यक्ष राज किशोर मंडल घटना स्थल पहुंचे. इस घटना को लेकर पीड़ित मुरारी मंडल ने थाने में आवेदन दिया है. ओपीध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जंगल टोला बड़ी कोशी छठ घाट पर इस तरह की वारदात हुई है. दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चलते आ रहा है. पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version