गला दबा कर महिला की हत्या
अपराध. जलालगढ़ प्रखंड के रामदैली पंचायत के वार्ड नंबर छह की घटना ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. इस आरोप में मृतका के पति और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जलालगढ़(पूिर्णया) : एक 30 वर्षीय महिला की गला दबा कर हत्या ससुराल […]
अपराध. जलालगढ़ प्रखंड के रामदैली पंचायत के वार्ड नंबर छह की घटना
ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. इस आरोप में मृतका के पति और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जलालगढ़(पूिर्णया) : एक 30 वर्षीय महिला की गला दबा कर हत्या ससुराल पक्ष ने कर दी और चालाकी से उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. मामला गुरुवार की रात जलालगढ़ प्रखंड के रामदैली पंचायत के वार्ड नंबर छह में घटी बतायी जाती है. जलालगढ़ थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला का दर्ज किया गया है. इनमें मृतका के पति और ननद को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. मृतका का नाम शहजादी है. उसकी मां मैमुम ने जलालगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि 11 वर्ष पूर्व उनकी लड़की की शादी रामदैली पंचायत के वार्ड 6 के इसराइल से हुई थी.
शादी के बाद लड़की को ससुराल में बराबर मारपीट किया जाता था. उसने लिखा है कि 25 अक्टूबर को जब वह अपनी बेटी के घर आयी थी. उस समय बताया गया था कि ननद कारी अक्सर उसके पति को उत्तेजित करती रहती है. ननद के कारण ही और मारपीट भी करता है. उस दिन बेटी के ससुराल पक्ष को समझा-बुझा कर दूसरे दिन 26 अक्टूबर को सुबह अपने घर जिन्दापुर चली गयी. उसी रात शहजादी की पहले पिटाई की गयी और इससे भी जब दिल नहीं भरा तो गला दबाकर मार दिया. इतना ही नहीं गला दबाने के बाद इनलोगों ने रस्सी में लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी को एक लड़की और एक लड़का है. इधर थानाध्यक्ष मो गुलाम शहवाज आलम ने बताया कि मृतका के शव को देखने से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि उसकी हत्या गला दबाने से हुई है. सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगा. थाना कांड संख्या 139/17 के तहत मृतका के पति सहित 4 नामजद अभियुक्त बनाया गया. जिसमें मृतका के पति इसराइल और मृतका ननद कारी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया. मामला को लेकर रामदैली पंचायत में माहौल गमगीन है.