फर्जीवाड़े के आरोप में हंगामा

पूर्णिया : प्रभात कॉलोनी के भूतनाथ मंदिर के निकट मंगलवार की सुबह इंदिरा गांधी मेमोरियल सेवा संस्थान के बाहर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा मचाया. संस्थान के बाहर आधी सड़क पर एंबुलेंस खड़ा होने से स्थानीय लोग परेशान होकर हंगामा करने लगे. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान में वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 5:51 AM

पूर्णिया : प्रभात कॉलोनी के भूतनाथ मंदिर के निकट मंगलवार की सुबह इंदिरा गांधी मेमोरियल सेवा संस्थान के बाहर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा मचाया. संस्थान के बाहर आधी सड़क पर एंबुलेंस खड़ा होने से स्थानीय लोग परेशान होकर हंगामा करने लगे. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान में वर्षों से फर्जीवाड़ा हो रहा है. भोले-भाले लोगों को बहला-फुसला कर इलाज के नाम पर मोटी रकम की यहां वसूली की जाती है.

संस्थान के बाहर बोर्ड में 09 एमबीबीएस डॉक्टरों की सूची लगा कर ठगी का काम किया जा रहा है. जबकि आगंतुक डॉक्टरों की सूची में शामिल डॉक्टरों को इसकी जानकारी तक नहीं है. कथित रूप से इस संस्थान से जुड़े हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा नौशाद आलम ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे कभी भी रोगी का इलाज करने संस्थान नहीं आये हैं. मुहल्लेवासी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि संस्थान में किसी प्रकार का इलाज नहीं किया जा रहा है. यहां बाहर खड़ी एंबुलेंस महीनों से खराब पड़ी है.

संस्थान में ओपीडी, चिकित्सा कक्ष, मेडिसिन एवं लैब के बोर्ड लगे हुए हैं. जबकि संस्थान के एक कमरे में रोगी के लिए केवल दो बेड लगे हुए हैं. एक बेड पर बनमनखी स्थित धोकरधारा का रोगी बिंदेश्वरी मंडल के हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ था. उसकी पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि हाइड्रोसिल का पूर्व में भी ऑपरेशन हुआ, लेकिन आठ दिन बाद पुन: परेशानी होने पर दोबारा भर्ती कर ऑपरेशन किया गया. महिला ने बताया कि अब तक संस्थान के संचालक सुमन चौधरी उनसे 23 हजार रुपये ले चुके हैं और 10 दिन बीत गये, फिर भी सुधार नहीं है. महिला ने चिकित्सक द्वारा लिखा गया पुरजा भी दिखलाया, जिसमें चिकित्सक का नाम व डिग्री अंकित नहीं था. मुहल्ले के लोगों ने संस्थान पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई का निवेदन किया है. वहीं संस्थान के संचालक सुमन चौधरी ने बताया कि उनका संस्थान भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. संस्थान की ओर से गरीब रोगी का इलाज किया जाता है. विशेष रूप से महिलाओं के बंध्याकरण का काम वर्षों से चल रहा है. लोगों द्वारा लगाये गये फर्जीवाड़ा का आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version