फर्जी जीएसटी अधिकारी बन करता था उगाही

पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी से माल लेकर चलने वाले मिनी ट्रक चालकों से उगाही करनेवाले एक फर्जी जीएसटी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति केनगर थाना अंतर्गत बनभाग का मो खुर्शीद बताया जाता है. वह मंगलवार देर शाम को सदर थाना क्षेत्र के कप्तानपाड़ा स्थित सिक्स लेन सड़क पर गुलाबबाग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 8:04 AM
पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी से माल लेकर चलने वाले मिनी ट्रक चालकों से उगाही करनेवाले एक फर्जी जीएसटी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति केनगर थाना अंतर्गत बनभाग का मो खुर्शीद बताया जाता है. वह मंगलवार देर शाम को सदर थाना क्षेत्र के कप्तानपाड़ा स्थित सिक्स लेन सड़क पर गुलाबबाग से आ रहे एक पिकअप गाड़ी के चालक से उगाही करते हुए पकड़ा गया. उसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिकअप वैन चालक भवानीपुर के अखिलेश कुमार ने बताया कि गुलाबबाग मंडी से गाड़ी पर माल लाद कर भवानीपुर जाने के दौरान कप्तानपाड़ा के पास एक बाइक सवार ने उन्हें रोक कर खुद को जीएसटी अधिकारी बताया.
अधिकारी गाड़ी को सड़क किनारे लगवा कर खलासी को गाड़ी में छोड़ कर उन्हें बाइक पर बिठा कर जीएसटी कार्यालय चलने के लिए कह कर शहर की ओर चल पड़ा.
करीब आधे घंटे तक शहर की सड़कों पर बाइक से चलता रहा और इस दौरान यह कहता रहा कि कार्यालय जाओगे तो ट्रक व सामान भी जब्त हो जायेगा और कई गुणा जुर्माना भी भरना पड़ेगा, इसलिए 50 हजार रुपये देकर यहीं से मामला रफा-दफा कर लो. घूमने के दौरान चालक अखिलेश को लगने लगा कि जीएसटी अधिकारी फर्जी है. कोसी कॉलोनी में एक जगह लोगों की भीड़ को देख वह शोर मचाने लगा और बाइक से उतर कर आपबीती सुनायी.
स्थानीय लोगों ने फर्जी अधिकारी को दबोच लिया. चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मो खुर्शीद को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में मो खुर्शीद ने स्वीकार किया कि वह जीएसटी अधिकारी बन कर बीते दो माह से ट्रक चालकों से उगाही कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version