धमदाहा चौक पर सरेशाम युवक को गोलियों से भून डाला

बड़हराकोठी प्रखंड के सुखासन कोठी का था रहनेवाला अपने ननिहाल आया हुआ था टिंकु सिंह घटना से पूरा इलाका थर्राया, पुलिस कर रही गहन जांच पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा चौक पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से पूरा इलाका थर्रा उठा है. पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:25 AM

बड़हराकोठी प्रखंड के सुखासन कोठी का

था रहनेवाला
अपने ननिहाल आया हुआ था टिंकु सिंह
घटना से पूरा इलाका थर्राया, पुलिस कर रही गहन जांच
पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा चौक पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से पूरा इलाका थर्रा उठा है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. घटना शनिवार की देर शाम घटी बतायी जा रही है. मृतक का नाम टिंकु सिंह(36) बताया जा रहा है. वह बड़हराकोठी प्रखंड के सुखासन कोठी का रहनेवाला था. वह अपने ननिहाल आया हुआ था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक टिंकु सिंह धमदाहा बाजार से अपने ननिहाल की ओर जा रहा था. इसी बीच हमलावरों ने दनादन उसके ऊपर गोलियां चला दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये. इस घटना को लेकर पूरा पुलिस का महकमा वहां जमा हुआ है. बड़ी संख्या में इलाके के लोग भी पहुंचे हुए हैं. माहौल अफरातफरी का बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version