37 पुलिस पदाधिकारियों को मिलेगी प्रोन्नति
पूर्णिया : प्रमंडल के 37 पुलिस पदाधिकारियों के लिए खुशखबरी है. इन पदाधिकारियों को शीघ्र ही प्रोन्नति मिलने जा रही है. इसके लिए इन पदाधिकारियों की सेवा की समीक्षा कर ली गयी है और उनकी सूची तैयार कर अनुशंसा भी कर दी गयी है. सोमवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में […]
पूर्णिया : प्रमंडल के 37 पुलिस पदाधिकारियों के लिए खुशखबरी है. इन पदाधिकारियों को शीघ्र ही प्रोन्नति मिलने जा रही है. इसके लिए इन पदाधिकारियों की सेवा की समीक्षा कर ली गयी है और उनकी सूची तैयार कर अनुशंसा भी कर दी गयी है. सोमवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में प्रोन्नति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अररिया के प्रभारी एसपी राजेश त्रिपाठी एवं रेल एसपी यूएस प्रसाद उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में किशनगंज से एक अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक में प्रोन्नति की अनुशंसा की गयी. जबकि 25 सहायक अवर निरीक्षक को अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिलेगी. इनमें पूर्णिया से 01, कटिहार से 17 एवं किशनगंज से 07 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. इसके साथ-साथ 11 परारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक (प्रशिक्षण) से परारक्ष पुलिस निरीक्षक (प्रशिक्षण) को प्रोन्नति हेतु अनुशंसा की गयी है. इनमें अररिया जिले से 06, कटिहार से 01, किशनगंज से 01 एवं पूर्णिया से 03 परारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं. शीघ्र ही अनुशंसा हेतु राज्य मुख्यालय भेजा जायेगा.