22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकी विजेताओं पर सोना-चांदी की बौछार

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से सोना-चांदी लकी ड्रॉ के तहत मंगलवार काे प्रभात कार्यालय में भागलपुर व पूर्णिया के लिए तीन, चार और पांच का लकी ड्रॉ हुआ. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने ड्रॉ निकाला. नाथनगर, खंजरपुर व गोलाघाट रहा भाग्यशाली भागलपुर लकी ड्रॉ चार में नाथनगर पुरानी सराय […]

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से सोना-चांदी लकी ड्रॉ के तहत मंगलवार काे प्रभात कार्यालय में भागलपुर व पूर्णिया के लिए तीन, चार और पांच का लकी ड्रॉ हुआ. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने ड्रॉ निकाला.

नाथनगर, खंजरपुर व गोलाघाट रहा भाग्यशाली
भागलपुर लकी ड्रॉ चार में नाथनगर पुरानी सराय के कर्ण विहार कॉलोनी के पेशकार अनुराज कुमार, भागलपुर लकी ड्रॉ तीन में झौवाकोठी-बड़ी खंजरपुर के धीरेंद्र प्रसाद मंडल व गोलाघाट विषहरी स्थान के विपिन कुमार शर्मा को सोना मिला. भागलपुर लकी ड्रॉ पांच में चंपानगर बीटी लेन की मनीषा कुमारी, साहेबगंज-चंपानगर का राजकुमार चौधरी, सुल्तानगंज शाहाबाद गंगापुर के जयप्रकाश झा, सबौर भिट्टी के सुभाष सिंह, तिलकामांझी हनुमान पथ के दिलीप यादव,
लकी ड्रॉ तीन में मधुवनी विद्यानगर आरकेके कॉलेज के नवीन कुमार, बूढ़ानाथ रोड के बालकृष्ण सिंहानिया, एकचारी भोलसर रसलपुर के सज्जन कुमार, सजौर-नाथनगर अंतर्गत चाराबार गांव के नीरज कुमार, बिहपुर जयरामपुर धर्मपुरत्ती के अमोल प्रकाश, सुल्तानगंज पुरानी दुर्गा स्थान गली नंबर पांच के अमित कुमार को चांदी मिला.
पूर्णिया लकी ड्रॉ तीन के तहत मुर्शदाबाद लॉज मौलवी टोला, मधुवनी के फरह अख्तर, मधुवनी बाजार लंका टोला के धीरज कुमार सिन्हा, राम बीजीएच चौक काली स्थान के योगेंद्र चौधरी, कृषि बाजार समिति गुलाबबाग के राजीव कुमार ठाकुर को चांदी मिला.
अन्य विजेताओं की सूची जल्द
अन्य विजेताओं की सूची शीघ्र प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए पढ़ते रहिये प्रभात खबर अखबार, ताकि सोना-चांदी जीतने में भाग्यशाली बन सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें