ट्रक से कुचल कर युवक की मौत, घर में मातम
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी-सोनाली सड़क मार्ग पर ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला है जिसमें उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल से ट्रक का भी जब्त […]
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी-सोनाली सड़क मार्ग पर ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला है जिसमें उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल से ट्रक का भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात गौरा पंचायत के मझुआ गांव निवासी रामरतन शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सुमित शर्मा घर से पैदल अंदेली हाट जा रहा था.
इसी दौरान अंदेली पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल डाला. घटना के बाद घालय के कराहने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. इधर मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.