ट्रक से कुचल कर बिजली मिस्त्री की मौत, सड़क जाम, आगजनी
गिट्टी लदे ट्रक ने एक बिजली मिस्त्री को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत के विरोध में परिजन व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया, जिससे बेलौरी-मरंगा राष्ट्रीय उच्च पथ करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पूर्णिया : मरंगा थाना […]
गिट्टी लदे ट्रक ने एक बिजली मिस्त्री को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत के विरोध में परिजन व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया, जिससे बेलौरी-मरंगा राष्ट्रीय उच्च पथ करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
पूर्णिया : मरंगा थाना अंतर्गत नेवालाल चौक के समीप शनिवार को गिट्टी लदे ट्रक ने स्थानीय एक बिजली मिस्त्री को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत के विरोध में मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा और सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया. जिससे बेलौरी-मरंगा राष्ट्रीय उच्च पथ करीब चार घंटे तक बाधित रहा और देखते ही देखते राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग और ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है कि मृतक का नाम भूखन उरांव था, जो पेशे से प्राइवेट बिजली मिस्त्री था. वह नेवालाल चौक स्थित लाइन बस्ती का निवासी था. स्थानीय निवासी मनीष नायक ने बताया कि शनिवार की सुबह भूखन अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी फील्ड में खड़ी गिट्टी लदा ट्रक ने भूखन को कुचल दिया. लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक भूखन की मौत हो चुकी थी और ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.
इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति बिगड़ते देख सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया और मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराया. उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं दोषी चालक और ट्रक की तलाश में पुलिस जुट गयी है. वहीं िमस्त्री की मौत पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है.