मतदान शांतिपूर्ण, 62 फीसदी हुई वोटिंग

पूर्णियाः जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के सात विधान सभा क्षेत्र में संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी तरह के गड़बड़ी की सूचना नहीं है. किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं या प्रत्याशी के समर्थकों के बीच लड़ाई-झगड़े नहीं हुए हैं. पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 5:29 AM

पूर्णियाः जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के सात विधान सभा क्षेत्र में संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी तरह के गड़बड़ी की सूचना नहीं है. किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं या प्रत्याशी के समर्थकों के बीच लड़ाई-झगड़े नहीं हुए हैं. पूरे चुनाव के दौरान बहुत कम शिकायत मिली है. डीएम श्री अग्रवाल गुरूवार को चुनाव संपन्न होने के बाद एक प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मी को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रुझान में 61-62 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी अच्छी रही. मतदाताओं में काफी उत्साह था. बूथों पर सुबह से ही लंबी कतार थी. डीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव कार्य में बीस हजार कर्मी सुबह चार बजे से ही एरिया को कैप्चर कर लिया. जिस कारण इवीएम सभी बूथों पर ससमय पहुंच गया और इवीएम के कारण मतदान कहीं भी रद्द नहीं हुआ. कुछ इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसे बहुत कम समय में रिप्लेस कर दिया गया. पूरे जिले में लॉ एंड ऑर्डर की कोई घटना नहीं हुई.

जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट सुबह से ही घूमते रहे. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उसका तत्काल निदान हुआ. उन्होंने कहा कि मतदान करा कर लौटने वाले कर्मियों को इवीएम जमा करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक विधानसभा वार पांच-पांच काउंटर बनाये गये हैं. इवीएम आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों के खान-पान के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्होंने चुनाव कार्य में लगे सभी मतदान कर्मियों को बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद किसी भी कारण से गांव में तनाव फैलाने वाले को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी प्रकार की बदले की कार्रवाई और डराने-धमकाने वाले के खिलाफ सीसीए तक की कार्रवाई हो सकती है. पुलिस प्रशासन इसका कड़ाई से निगरानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि धमदाहा में एक बूथ पर वोट बहिष्कार की बात सामने आयी है. उन्होंने चुनाव कार्य में जिला नियंत्रण कक्ष के भूमिका की भी सराहना की.

इस मौके पर एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कहा कि चुनाव के दिन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी. इनमें चार टिकापट्टी से और एक को धमदाहा में मतदान केंद्र से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सुरक्षा कर्मियों के कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version