बिहार के पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार की मौत

पटना : बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़े सड़क हादसे की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सरसी -कुरसेला स्टेट हाइवे पर हुई है. घटना शनिवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 11:21 AM

पटना : बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़े सड़क हादसे की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सरसी -कुरसेला स्टेट हाइवे पर हुई है. घटना शनिवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज गति अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गयी है. मृतक चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं.

कार में महिला पुरुष और एक बच्चा सवार था. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रही ट्रक ने कार को बुरी तरह रौंदते हुए निकल गयी. कार में भागलपुर के एक चिकित्सक सुधीर कुमार मंडल का परिवार सवार था. चिकित्सक अपने परिवार के साथ नेपाल जा रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को बचने का कोई मौका नहीं मिला और घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक ड्राइवर और ट्रक की ट्रेस करने के लिए आगे के इलाकों में पुलिस ने खबर कर दी है. पुलिस ट्रक ड्राइवर का पता लगाने में जुट गयी है. वहीं पुलिस ने डॉक्टर के परिजनों को इस बात की खबर दे दी है. मृतकों में भागलपुर के एक डॉक्टर समेत उनके परिवार के तीन अन्य लोग भी शामिल हैं. हादसे में घायल महिला की हालतकोचिकित्सकों ने गंभीर बतायाहै. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना का कारण तेज गति और कुहासा को बताया जा रहा है . थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में सुल्तानगंज स्टेशन रोड के डाक्टर सुधीर कुमार मंडल, उनकी पत्नी रेखा सिन्हा, 3 वर्षीय पोती टिक्कू, ड्राईवर अभय कुमार है जबकि डाक्टर की बहू स्वाति कुमारी गंभीर रुप से घायल हैं . ये लोग अपनी कार से अपने बेटा से मिलने नेपाल के बिराटनगर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें-
नीतीश ने आज फिर सुबह-सुबह किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर सियासी जंग जारी, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version