तेज रफ्तार ट्रक ने डॉक्टर दंपती समेत चार को रौंदा

दर्दनाक हादसा. पूर्णिया के सरसी में ट्रक-कार की जोरदार टक्कर मुंगेर के बरियारपुर के थे मूल निवासी पूर्णिया : सड़क हादसे में डॉक्टर दंपती सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्रवधू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सरसी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 6:21 AM

दर्दनाक हादसा. पूर्णिया के सरसी में ट्रक-कार की जोरदार टक्कर

मुंगेर के बरियारपुर के
थे मूल निवासी
पूर्णिया : सड़क हादसे में डॉक्टर दंपती सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्रवधू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि घाट पुल के निकट शनिवार की सुबह 08:15 बजे की बतायी जा रही है. दुर्घटना ट्रक व कार के आमने-सामने टक्कर से हुई. मृतकों में डाॅ सुधीर रंजन मंडल(55), उनकी पत्नी रेखा देवी (50), पोती टिक्कू (14 माह) व चालक अभय कुमार(45) शामिल हैं. जबकि दुर्घटना में कार में सवार डॉक्टर की पुत्रवधू स्वाति कुमारी के सिर में गंभीर चोट लगी है और वह खतरे से बाहर बतायी जाती है. बताया जाता है कि डाॅ मंडल पूर्व में सुलतानगंज
तेज रफ्तार ट्रक…
में रेफरल अस्पताल में पदस्थापित थे और सुल्तानगंज स्थित आवास में निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे थे.
विराटनगर जा रहे थे सभी लोग : डाॅ सुधीर रंजन मंडल अपनी पत्नी व पोती को साथ लेकर पुत्रवधू स्वाति कुमारी को विराटनगर (नेपाल) छोड़ने जा रहे थे. स्वाति कुमारी विराटनगर स्थित नोबेल मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा है, वहीं उनके पति डाॅ शुभम कुमार उसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एनेस्थिसिया के डॉक्टर हैं. डाॅ शुभम को हादसे की तब सूचना मिली जब वे अपने पिता डाॅ मंडल के मोबाइल पर यह पूछने के लिए फोन किया कि अब तक कहां पहुंचे हैं. हादसे के उपरांत उनका मोबाइल सरसी थानाध्यक्ष के पास था. उन्होंने शुभम को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद डाॅ शुभम विराटनगर से सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे.
सुल्तानगंज से विराटनगर (नेपाल) जा रहे थे डॉक्टर दंपती
जमुई में घायल बहू का मायका
डाॅ शुभम कुमार ने बताया कि उनकी स्वाति कुमारी से दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. 14 माह की बच्ची मृतका टिक्की माता-पिता के साथ रहती थी. उनकी पत्नी विराटनगर के नोबेल मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. पत्नी के एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर वे भी उसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एनेस्थिसिया डॉक्टर के पद पर नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. पत्नी अवकाश पर घर पर ही थी. उसी को छोड़ने उनके माता-पिता कार से विराटनगर के लिए चले थे. उन्होंने पत्नी का मायका जमुई बताया.
तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरसी की ओर से मीरगंज की ओर तेज रफ्तार से एक ट्रक जा रहा था. इसी दारान अचानक वह कार के सामने आ गया. इससे जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. कार में सवार चालक सहित पांच लोगों में स्वाति कुमारी को जीवित देख कर लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version