पुनीत हत्याकांड के गवाह को अभियुक्त ने दी जेल से जान मारने की धमकी
पूर्णिया : वर्ष 2015 में 03 अगस्त को शहर के ट्रांसपोर्टर पुनीत चौधरी की मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर केपी मार्केट के पास पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के मामले में रामनगर निवासी नीरज यादव व उनके भांजा को न्यायालय की ओर से आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी. बहरहाल […]
पूर्णिया : वर्ष 2015 में 03 अगस्त को शहर के ट्रांसपोर्टर पुनीत चौधरी की मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर केपी मार्केट के पास पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के मामले में रामनगर निवासी नीरज यादव व उनके भांजा को न्यायालय की ओर से आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी.
बहरहाल नीरज पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद है. रविवार को हत्या के अभियुक्त नीरज यादव ने सेंट्रल जेल से हत्या मामले के चश्मदीद गवाह रामनगर निवासी खगेंद्र कुमार सिन्हा को मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी है. श्री सिन्हा ने बताया कि रविवार को दिन के 3:55 बजे नीरज यादव ने सेंट्रल जेल से (मोबाइल नंबर 7763096096 से उनके मोबाइल नंबर 7079093810 पर) जान से मारने की धमकी दी.
गौरतलब है कि केस ट्रायल के दौरान भी श्री सिन्हा को नीरज से धमकी मिली थी. गौरतलब है कि छोटे से विवाद में नशे में धुत नीरज ने केपी मार्केट के पास ट्रांसपोर्टर पुनीत चौधरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
पुनीत पवन ट्रेवल्स का प्रोपराइटर था. उस समय यह मामला काफी चर्चित हुआ था. मामले में पुलिस के प्रयास से स्पीडी ट्रायल चला था और जुलाई 2016 में नीरज को आजीवन कारावास की सजा मिली थी. फोन पर धमकी दिये जाने के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है. इस बाबत मरंगा थाना के सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार झा ने श्री सिन्हा को केहाट थाना में मामला दर्ज कराने को कहा है.