13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो गोदाम सील

अमौर (पूर्णिया) : बायसी अनुमंडल पदाधिकारी सावन कुमार ने अमौर थाना क्षेत्र के मच्छट्टा बजार में दो गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनों गोदामों में भारी मात्रा में सरकारी अनाज मिला. दोनों गोदाम सील कर दिये गये. गोदाम की जांच हेतु बीडीओ अमौर, एमओ एंव अमौर थानाध्यक्ष को जांच टीम गठित कर जांच […]

अमौर (पूर्णिया) : बायसी अनुमंडल पदाधिकारी सावन कुमार ने अमौर थाना क्षेत्र के मच्छट्टा बजार में दो गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनों गोदामों में भारी मात्रा में सरकारी अनाज मिला. दोनों गोदाम सील कर दिये गये. गोदाम की जांच हेतु बीडीओ अमौर, एमओ एंव अमौर थानाध्यक्ष को जांच टीम गठित कर जांच हेतु भेजा गया है.अमौर बीडीओ आरपी शर्मा, एमओ आदित्य कुमार एवं अमौर थाना के पुअनि एनके राय ने पंचायत के मुखिया पति हाजी इन्तखाब आलम, मुस्ताख, फारुख, मनोव्वर, मन्टू, नजबुल, मो हरीश एवं रफी अनवर

के समक्ष दोनों गोदाम का सील तोड़ कर जांच की.
जांच के दौरान गोदाम मालिक मंजूर आलम ग्राम कोचका के गोदाम में सरकारी चावल 16 बोरा एवं गेहूं 2 बोरा हाथ सिलाई एवं दूसरे गोदाम मालिक जहिर के गोदाम में 25 बोरा चावल एवं दो बोरा गेहूं पीडीएस के बोरा में पैक पाया गया. जिसे जब्त कर लिया गया. दोनों गोदाम मालिकों के विरुद्ध अमौर थाना में सरकारी अनाज के कालाबाजारी के आरोप में मामला दर्ज किया गया. दूसरी ओर बायसी थानाक्षेत्र के उालकोला चेकपोस्ट के पास चावल से भरा ट्रक बायसी पुलिस ने जब्त किया. शक के आधार पर ट्रक को बायसी थाना लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें