चिकेन पॉक्स ने पसारा पांव

पूर्णियाः पूर्णिया जिले के ग्रामीण इलकों में चिकेन-पॉक्स का असर बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं. यह असर खासकर स्कूली बच्चों में ज्यादा है. चिकेन-पॉक्स का असर खासकर पूर्णिया के पूर्वी इलाके बायसी, अमौर एवं रौटा के इलाकों में सबसे ज्यादा है. ग्रामीणों का कहना है कि सीजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:25 AM

पूर्णियाः पूर्णिया जिले के ग्रामीण इलकों में चिकेन-पॉक्स का असर बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं. यह असर खासकर स्कूली बच्चों में ज्यादा है. चिकेन-पॉक्स का असर खासकर पूर्णिया के पूर्वी इलाके बायसी, अमौर एवं रौटा के इलाकों में सबसे ज्यादा है.

ग्रामीणों का कहना है कि सीजन में परिवर्तन के कारण ऐसा हुआ है. इससे स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी हो रही है. इसके भय से ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version