पूर्णिया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद खासकर बिहार के सीमांचल इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी में बड़ा इजाफा हुआ है. बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से सटे किशनगंज में लगातार चरस, हेरोइन और गांजा बरामद होता रहा है. साथ ही बंगाल की सीमा से बिहार में प्रवेश करने के दौरान बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया का है जहां बिहारएसटीएफएसओजीवन की टीम ने रविवार को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा से गांजा की बड़ी खेप को पूर्णिया में खपाने की तैयारी थी. लेकिन एसटीएफ और एसओजी वन की टीम जाल बिछाकर पूर्णिया के डगरुआ टॉल प्लाजा के समीप से 70 लाख के गांजा के साथ एक ट्रक सहित दो स्कॉर्पियो के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के मुताबिक ट्रक संख्या(NL01D9227) को आगे पीछे दो स्कॉर्पियो गाड़ी स्कॉट कर रही थी. एसटीएफ ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. तलाशी के क्रम मेंएकलाख सत्तर हजार रुपयेकैश और 14 मोबाइल के साथ 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया.
इस तस्करी में शामिल श्रीकांत राय,सुबोध कुमार,सुनील कुमार,नुनु मंडल,दिनेश मंडल,संजीत कुमार मंडल,रविन्द्र कुमार,प्रमोद साव,संतोष कुमार,तपन अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार में इन दिनों एसटीएफ काफी मुस्तैद है और ऐसे तस्करों पर लगातार नजर बनाये हुए है. जैसे ही इनके तस्करी की खबर मिलती है, एसटीएफ मुस्तैदी के साथ इन्हें गिरफ्तार कर लेती है. अभी हाल में किशनगंज में सांप के जहर के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें-
लालू से गठबंधन के सवाल पर मांझी ने दिया बेबाक जवाब, नीतीश और एनडीए पर भी खुलकर बोले, पढ़ें