बेटियां बढ़ रहीं आगे गर्व की बात पर बेटे छोड़ें आवारगी : राज्यपाल

पूर्णिया : बेटियां हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं. जब भी कहीं दीक्षांत समारोह में जाता हूं तो सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले दो तिहाई बेटियां ही होती हैं. न केवल पढ़ाई में बल्कि कुश्ती और मुक्केबाजी में भी बेटियां अव्वल आ रही हैं. बेटियां आगे बढ़ रही है, यह फक्र की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 4:01 AM

पूर्णिया : बेटियां हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं. जब भी कहीं दीक्षांत समारोह में जाता हूं तो सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले दो तिहाई बेटियां ही होती हैं. न केवल पढ़ाई में बल्कि कुश्ती और मुक्केबाजी में भी बेटियां अव्वल आ रही हैं. बेटियां आगे बढ़ रही है, यह फक्र की बात है. लेकिन लड़के फिसड्डी रहें यह ठीक नहीं है.

बेटे थोड़ी आवारगी कम करें और आगे बढ़े तो सफलता जरूर मिलेगी. ये बातें सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित युवा उत्सव 2017 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही. श्री मलिक ने कहा कि युवाओं के सामने दो ही विकल्प है. या तो वे कामयाब होंगे या वे बर्बाद होंगे. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आप कामयाब जरूर होंगे.

श्री मलिक ने कहा कि सोच बदलने की जरूरत है. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि युवाओं की बहाली तो सीमा पर तैनात होने के लिए होती है लेकिन वे अपनी पोस्टिंग दिल्ली में चाहते हैं. कहा कि देश की सबसे बड़ी पूंजी देश के युवा हैं. यह सौभाग्य की बात है कि हमारे देश की आबादी का 60 फीसदी युवाओं की है.
ये वही युवा हैं जो मजदूरी के क्षेत्र से लेकर सिलिकॉन वैली तक अपना परचम लहरा रहे हैं. कहा कि देश कारखाने और इमारत से नहीं बल्कि युवाओं के चरित्र और हौसले से बनते हैं. उन्होंने इजराईल के राष्ट्रपिता और प्रधानमंत्री की सोच की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे ही सोच से देश का निर्माण होता है. उन्होंने वर्तामान राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति में व्यवसायिकता ने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने युवाओं से इस व्यवस्था के प्रति विद्रोह की अपील की.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, बीमा भारती, विजय खेमका, विधान पर्षाद दिलीप जयसवाल, राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त टीएनबिंधेश्वरी, डीमए प्रदीप कुमार झा, एसपी निशांत कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version