सरसी के दोहरे हत्याकांड में 11 गिरफ्तार, खून सना तलवार बरामद
खून सना तलवार बरामद
प्रतिनिधि, बनमनखी . बीते 18 अक्टूबर को सरसी थानाक्षेत्र के कचहरी बलुआ में दो डिसमिल जमीन के 22 साल पुराने विवाद में दो सगे भाई उपेंद्र राम व राजेंद्र राम की हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने 15 अभियुक्तों में से 11 को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. सरसी थाना में रविवार की शाम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर तलवार से प्रहार किया गया था. तलवार भी जब्त कर लिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने प्रखंड के कचहरी बलवा वार्ड नंबर 10 में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे .एक पक्ष के लोग काफी ज्यादा घायल हो गए थे. उसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई थी. चार लोगों का इलाज चल रहा था. घटना के उपरांत घटना में प्रयोग हुए खून लगा तलवार , खून लगा एक डंडा , खून लगी एक साड़ी बरामद किया गया. छह अभियुक्त के शरीर पर खून के छींटे एफएसलएल टीम के द्वारा कलेक्ट किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान में 15 व्यक्ति का नाम था. असमें सरसी पुलिस ने सघन छापेमारी कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इसमें एक विधि विरुद्ध बालक है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में मुसहरु राम, वीरेंद्र राम, इंद्र कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, मांकिया देवी, तेतरी देवी, भोली देवी, नीलम देवी शामिल हैं. बाकी बचे चार अभियुक्तों के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फोटो परिचय:-20 पूर्णिया 16- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ हुलास कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है