चुनाव चिह्न लेकर मैदान में उतरे 11 उम्मीदवार

रुपौली विस उपचुनाव :

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 7:28 PM

रुपौली विस उपचुनाव : धमदाहा. रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आवंटित चुनाव चिह्न के साथ सभी 11 उम्मीदवार मैदान में उतर गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर विनय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जदयू के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मण्डल को तीर , राजद की बीमा भारती को लालटेन, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी के प्रत्याशी चंद्रदीप सिंह को फूलगोभी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के रवि रौशन को केतली, भारतीय सार्थक पार्टी के राजीव कुमार को आदमी व पाल युक्त नौका, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के मो शादाब आलम को शेर का चुनाव चिह्न दिन गया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविंद प्रसाद सिंह को एयरकंडीशनर, खगेश कुमार को आलमारी, दीपक कुमार को सेब, लालू प्रसाद यादव को बाल्टी और पूर्व विधायक शंकर सिंह को कैंची चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. बताते चलें कि रुपौली विधानसभा से जदयू से विधायक रही बीमा भारती के लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने के कारण विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली होने की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है. यहां 10 जुलाई को मतदान होगा. पूर्व मंत्री डाॅ रामप्रकाश महतो ने राजद के पक्ष में किया जनसंपर्क रुपौली. रूपौली विधानसभा उपुचनाव में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में पूर्व मंत्री डा. रामप्रकाश महतो ने जनसंपर्क किया. उनके साथ जिला प्रवक्ता भोला पासवान, मिथुन कुमार यादव एवं हिमांशु श्रीवास्तव भी थे. जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री डा. रामप्रकाश महतो ने दावा किया कि उपचुनाव में राजद को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. महागठबंधन के सामूहिक प्रयास से यहां से राजद की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. फोटो. 28 पूर्णिया 35- जनसंपर्क करते पूर्व मंत्री डाॅ रामप्रकाश महतौ बीमा के पक्ष में भाकपा माले ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन रुपौली. भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में रुपौली विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी पर व्यापक चर्चा हुई.राजद की प्रत्याशी बीमा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान केन्द्र व बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों, कार्यवाहियों का विरोध करते हुए इसके खिलाफ व्यापक जनगोलबंदी करने की भी बात कही गयी. संचालन करने के लिए अध्यक्ष मंडल में सुलेखा देवी, अविनाश पासवान, चतुरी पासवान को बनाया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन को भाकपा-माले के जिला सचिव विजय कुमार,इस्लामउद्दीन, चन्द्रकिशोर शर्मा, गोपाल राम, भगवान शर्मा आदि ने संबोधित किया. इस कन्वेंशन में राजद नेता खुशेन्द्र कुमार निराला, रतन यादव, मनोज यादव ने भी विचार रखे. गांव-गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया.यह जानकारी भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान ने दी. फोटो. 28 पूर्णिया 37- सम्मेलन में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता उपचुनाव के प्रचार में मंत्री समेत उतरे जदयू के कई नेता रूपौली. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल के पक्ष में मंत्री लेशी सिंह , पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बादल ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. इनके अलावे पटना से आयी जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकार, नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, अरुण कुशवाहा, अमर सिंह, सुनील कुमार, प्रियरंजन पटेल, पंकज पटेल आदि ने भी सघन जनसंपर्क किया. उपचुनाव में प्रशांत कन्हैया बने जदयू मीडिया प्रभारी रुपौली. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की ओर से लगातार मंत्री और नेताओं का दौरा और जनसंपर्क अभियान जारी है. इसी क्रम में बिहार जदयू प्रदेश मुख्यालय ने विधानसभा, प्रखंड और पंचायत प्रभारी तक नियुक्त कर दिया है. वहीं बिहार प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया को रुपौली विधानसभा उपचुनाव में मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. जदयू के प्रदेश महासचिव रुपौली विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बादल ने बताया कि प्रशांत कुमार कन्हैया की पार्टी की प्रति वफादारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है. फोटो. 28 पूर्णिया 36- प्रशांत कन्हैया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version