कैलूटोल में 11 डिसमिल अफीम के खेत को किया गया नष्ट
बीकोठी
प्रतिनिधि, बीकोठी. मकई की आड़ में अफीम की खेती का उद्भेदन करने के बाद पुलिस ने 11 डिसमिल जमीन में की जा रही अफीम की खेती को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया. जानकारी के अनुसार सुखसेना पंचायत के कैलू टोला निवासी महेश राय एवं उमाशंकर राय द्वारा कैलू टोला बहियार में अपनी रैयती जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. इस सूचना पर एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ संदीप गोल्डी अफीम की खेती वाली जमीन पर पहुंचे. सैंपल के रूप में तीस पौधे को उखाड़ कर सीलबंद करते हुए जमीन की मापी करवाकर सभी 11 डिसमिल 700 वर्गकडी में लगे अफीम के पौधे को नष्ट किया गया. जमीन मालिक दोनों भाई महेश राय व उमाशंकर राय को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय लोगो के बीच चर्चा है कि पंजाब में अफीम की खेती को देखा. लोभवश वहीं से अफीम लाकर चोरी छिपे खेती करना प्रारंभ किया था. फोटो. 4 पूर्णिया 24- गिरफ्तार आरोपी 25- अफीम के पौधे को नष्ट करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है