Advertisement
न्यू इयर के जश्न को ले शराब कारोबारियों ने बनाया सिंडिकेट
सड़क के साथ-साथ नदी के रास्ते भी शराब की बड़ी खेप लाने की तैयारी कर रहे हैं कारोबारी. इस कार्य में एक ओर सफेदपोश हैं, तो दूसरी तरफ पूंजीपति और फील्ड में काम करने वाले दर्जनों युवा शामिल हैं. प्रशांत चौधरी पूर्णिया : न्यू इयर के जश्न को लेकर शराब माफिया बंगाल और झारखंड के […]
सड़क के साथ-साथ नदी के रास्ते भी शराब की बड़ी खेप लाने की तैयारी कर रहे हैं कारोबारी. इस कार्य में एक ओर सफेदपोश हैं, तो दूसरी तरफ पूंजीपति और फील्ड में काम करने वाले दर्जनों युवा शामिल हैं.
प्रशांत चौधरी
पूर्णिया : न्यू इयर के जश्न को लेकर शराब माफिया बंगाल और झारखंड के रास्ते शराब की खेप लाने की जुगत में जुट गये हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शराब कारोबारी सीमावर्ती राज्यों के भौगोलिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. सड़क के साथ-साथ नदी के रास्ते भी शराब की बड़ी खेप लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस कार्य में एक ओर सफेदपोश है तो दूसरी तरफ पूंजीपति और फील्ड में काम करने वाले दर्जनों युवा शामिल हैं. शराब की खेप को रोकने के लिए पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है.
सनद रहे कि बायसी, डगरूआ एवं सदर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक सप्ताह के अंदर करीब ढाई हजार लीटर विदेशी शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त किया है. बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने के बाद पुलिस के हौसले भी बुलंद हैं. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा भी जिले के थाना क्षेत्र एवं दालकोला चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है. ऐसे में शराब कारोबारी सीमावर्ती जिलों के उन इलाकों की जानकारी हासिल कर रहे हैं, जहां पुलिस की गतिविधि कम रहती है.
कहते हैं सदर एसडीपीओ
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि न्यू इयर को लेकर बंगाल के सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है. संबंधित थाना को अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटा गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है. बायसी, डगरूआ एवं सदर थानाध्यक्षों को बंगाल की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष रूप से हिदायत दी गयी है.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि दालकोला चेकपोस्ट पर कड़ाई से 24 घंटा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बंगाल के सीमावर्ती शराब दुकानों पर सूचना तंत्र बनाया जा रहा है. इसके अलावा विभाग के उत्पाद निरीक्षक, तीन अवर निरीक्षक, एक जमादार सहित 24 सिपाही, 10 होमगार्ड एवं 13 सेफ के जवान जिले में टीम बना कर छापेमारी कर रहे हैं.
कई पैसे वाले व सफेदपोश हैं पर्दे के पीछे
शराबबंदी के बाद सीमावर्ती राज्यों से शराब की बड़े खेप पूर्णिया व कोशी के जिलों में लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सूत्र बताते हैं कि इस बार शराब कारोबारियों ने सिंडिकेट बना कर अवैध कारोबार को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसमें कई पूंजीपति सफेदपोश पर्दे के पीछे खड़े हैं.
जो पहले अलग-अलग शराब का कारोबार कर रहे थे वे अब संगठित होकर योजना बना रहे हैं. शराब की खेप का पकड़े जाने को कारोबारी यह मान रहे हैं कि आपसी फूट के कारण ही पुलिस को प्रतिद्वंद्वी कारोबारी सूचना देते रहे हैं. अब सिंडिकेट के माध्यम से कारोबारियों ने शहर के आसपास के लगभग एक दर्जन जगहों चिह्नित कर शराब डंपिंग बनाने का काम पूरा कर चुके हैं.
जानकारों की माने तो शहरी क्षेत्र के दमका, पूर्णिया सिटी, मधुबनी, बाघमारा, रामबाग, रामनगर, मरंगा, बेलौरी रेलवे गुमटी, गोंडा चौक, माधोपाड़ा एवं नेवालाल चौक स्थित बसंत विहार में शराब डंपिंग बना लिया है. इन डंपिंग स्थलों से ग्राहकों को शराब की होम डिलिवरी करने के लिए कमीशन के आधार पर निमुछिये लड़कों की टीम भी तैयार हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement