11 स्थलों पर अविलंब हो वेंडिंग जोन का निर्माण
प्रदर्शन. फुटपाथ विक्रेता संघ ने निकाला जुलूस वेंडिंग जोन के लिए फुटपाथी दुकानदार वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. न्यायालय के आदेश के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पूर्णिया : शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्यों ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को शहर में जुलूस निकाला और […]
प्रदर्शन. फुटपाथ विक्रेता संघ ने निकाला जुलूस
वेंडिंग जोन के लिए फुटपाथी दुकानदार वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. न्यायालय के आदेश के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पूर्णिया : शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्यों ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को शहर में जुलूस निकाला और लगभग एक घंटे तक आरएन साह चौक पर प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता कर रहे थे. जुलूस जिला स्कूल से निकलकर आस्था मंदिर, गिरजा चौक, आरएन साह चौक होते हुए समाहरणालय और नगर निगम पहुंचा. समाहरणालय में डीएम प्रदीप कुमार झा और नगर निगम में प्रभारी नगर आयुक्त रामशंकर को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वेंडिंग जोन के लिए फुटपाथी दुकानदार वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. न्यायालय के आदेश के बावजूद इस दिशा में कार्रवाई सिफर है. इस वजह से फुटपाथी दुकानदार विभिन्न तरीके से प्रताड़ित हो रहे हैं.
श्री गुप्ता ने कहा कि दिये गये आवेदन में शहर में चिह्नित 11 स्थलों पर अविलंब वेंडिंग जोन का निर्माण, टीभीसी और टीएलएफ की नगर निगम की नियमित बैठक,नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सर्वेक्षित वेंडर पहचान पत्र उपलब्ध कराना, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये दुकानदार को विस्थापित नहीं करना आदि मांग शामिल है. प्रदर्शन में संजय कुमार चौधरी, रविशंकर चौधरी, गणेश सहनी, प्रेम कुमार, उमेश साह, दीपक साह, चांदनी देवी,पंकज चौधरी, सुमित्रा देवी, हेमलता देवी, सोनी देवी आदि शामिल थे.