खुले में शौच जाने को विवश हैं गुलाब बाग मंडी आने वाले लोग
पूर्णिया : एक तरफ शहर से लेकर गांव तक जोर -शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस पर लाखो करोड़ो खर्च हो रहे है, तो दूसरी तरफ उत्तर बिहार की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग में स्वच्छता अभियान की आहट भी महसूस नहीं होती है. यह कहना बेहतर होगा कि करोड़ों के कारोबार […]
पूर्णिया : एक तरफ शहर से लेकर गांव तक जोर -शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस पर लाखो करोड़ो खर्च हो रहे है, तो दूसरी तरफ उत्तर बिहार की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग में स्वच्छता अभियान की आहट भी महसूस नहीं होती है. यह कहना बेहतर होगा कि करोड़ों के कारोबार वाले इस मंडी में स्वच्छता अभियान का संदेश नहीं पहुंच पाया है और ना ही व्यक्तिगत और प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोशिश ही हुई है. नतीजा यह है कि मंडी में प्रतिदिन 05 हजार से अधिक लोग कारोबार के लिए पहुंचते हैं,
लेकिन उनके लिए शौचालय और यूरिनल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यहां आने वाले लोग खुले में शौच के लिए विवश हैं. मंडी की यह हालत शहर में स्वच्छता अभियान पर एक बड़ा सवाल है. हैरानी की बात यह है कि कृषि विभाग के निदेशक ने मंडी समिति के निरीक्षण के बाद विभाग द्वारा 17 करोड़ 74 लाख के पैकेज की घोषणा की गयी. योजना के तहत बाउंड्री ,सड़क और नाला का निर्माण होना है. लेकिन इस प्रोजेक्ट में शौचालय का कोई जिक्र नही है. खास बात यह भी है कि प्रत्येक रात यहां हजारों किसान और मजदूर रात गुजारते हैं जो सुबह होने पर खुले मैदान और गली-कूचे का रूख करते हैं.