नगर निगम. बोर्ड सदस्यों की आज होगी बैठक
बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर... सशक्त स्थायी समिति की योजना पर सर्वसम्मति से लिया जायेगा निर्णय पूर्णिया : नगर निगम के सभागार में बोर्ड सदस्यों की बैठक बुधवार आयोजित होगी. बैठक में छह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी. इसके साथ कई और मुद्दे भी शामिल किये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता महापौर […]
बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सशक्त स्थायी समिति की योजना पर सर्वसम्मति से लिया जायेगा निर्णय
पूर्णिया : नगर निगम के सभागार में बोर्ड सदस्यों की बैठक बुधवार आयोजित होगी. बैठक में छह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी. इसके साथ कई और मुद्दे भी शामिल किये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता महापौर विभा कुमारी करेंगी.
निगम के बोर्ड की मासिक बैठक में सशक्त स्थायी समिति की योजना पर निर्णय सर्वसम्मति से लिया जायेगा. इसमें पिछले बैठक में लिए गये निर्णय की संपुष्टि, शहर के पार्कों का सौंदर्यकरण, शहर के मुख्य सड़कों के किनारे पैदल सड़क का निर्माण, शहर में वाहनों के प्रवेश पर शुल्क लेने का निर्णय, के साथ-साथ निगम के आमदनी में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा होगी.
बैठक को लेकर पार्षदों द्वारा बहस की तैयारी भी शुरू हो गयी है. दरअसल, बैठक में शामिल मुद्दों के अलावा शहरी सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर सड़क नाला और शौचालय के निर्माण की हुई निविदा में संवेदकों द्वारा की जाने वाली मनमानी पर लगाम कसने को लेकर, शहर में नाला निर्माण की राशि पीएचडी द्वरा वापस करने में कटौती इत्यादि कई मुद्दों पर गर्म बहस भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि शहर में कई ऐसी योजनाएं निविदा होने के महीनों बाद भी शुरू नहीं हुई है जो निगम के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है. जिसको लेकर बहस की संभावना जतायी जा रही है.
पूर्व प्रस्ताव पर सहमति की मुहर. बुधवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा पीएचडी से जुड़े नाला निर्माण की वापस आयी राशि होगा. जिसपर पार्षद सरिता राय ने कई सवाल खड़े किये हैं. इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाने हेतु शहर के 13 महत्वपूर्ण जगहों पर शौचालय निर्माण के लिये प्रस्तावित निर्णय पर मुहर, वार्डो में रोशनी के लिये वेपर, हाईमास्ट लाइट मरम्मत शामिल है.
बैठक में तय होगा पार्कों का भविष्य . निगम की इस मासिक बैठक में तीसरा विषय शहर के पार्को के जीर्णोद्धार का है. जिसमें राजेन्द्र बाल उद्यान, इंदिरा पार्क, रजनी पार्क को शामिल किया गया है. बता दें कि शहर के बीचों बीच अवस्थित इन पार्कों की स्थिति बद से बदतर है. इसके जीर्णोद्धार को लेकर निगम की बैठक में पार्षदों की सहमति की मुहर लगती है तो इन पार्को की रौनक बढ़ने के साथ साथ आम आदमी को भी राहत मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ शहर के मुख्य सड़क से सटे फुटपाथ के निर्माण पर भी चर्चा होगी. फुटपाथ बनेगा तभी राहगीर सुरक्षिहत रहेंगे. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और सुलभ भी होगा. हालांकि इस पर फैसला आज पार्षदों की बैठक में उनके सहमति से आयेगा.
राजस्व को लेकर चर्चा में होंगे कई मुद्दे
नगर निगम अपने आय के स्रोत को बढ़ाने के लिये मंत्रणा में जुटा है. सूत्र बताते हैं कि कई मुद्दों पर राजस्व में वृद्धि को लेकर विचार विमर्श किया जा चुका है. जिसमे शहर में गाड़ियों के प्रवेश पर कर वसूली है. बल्कि अन्य स्रोतों पर बोर्ड के विचारोपरांत निर्णय लेने की तैयारी निगम कर चुका है. बहरहाल अभी बैठक में यह मुद्दा बहस में आना और उसपर अमल व निर्णय बाकी है. लेकिन सूत्रों की मानें तो निगम की योजना तैयार है उसे अमलीजामा पहनाने की महज देर है जो बुधवार की बैठक में स्पष्ट हो जायेगा.
कई मुद्दों पर हो सकती है गरमगर्म बहस. बैठक की कार्यवाही के दौरान जनहित से जुड़े कई ऐसे मुद्दे भी है जिसपर बहस होने की संभावना बनी हुई है. जैसे निगम के अन्यायन में आये सवालो में एनजीओ की लापरवाही, नाला कलवर्ट निर्माण इत्यादि के साथ-साथ महीनों पूर्व हुई निविदा में संवेदक द्वारा कार्य नहीं किये जाने से आम आदमी को हो रहे परेशानी और निविदा के तहत तय समय सीमा के अंदर कार्य निष्पादन नहीं किये जाने के बावजूद उनपर कानूनसम्मत कार्यवाही निगम द्वारा नहीं किये जाने का मामला बैठक में हंगामे के कारण बन सकता है.
