पूर्णिया : शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के रोकथाम एवं डिवाइडर के बचाव के लिये यातायात पुलिस द्वारा शीध्र ही नोइंट्री का बोर्ड लगाया जायेगा. बताया जाता है कि इस तरह के शहर में 120 बोर्ड लगेंगे. शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 09 बजे से रात 09 बजे तक रोक लगा हुआ है. बावजूद कभी-कभी इसका उल्लंधन किया जा रहा है.
जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती है. जहां-जहां नोइंट्री के बोर्ड लगाये जायेंगे उनमें मरंगा मोड , बस स्टैंड, गिरजा चौक,लाइन बाजार, कटिहार मोड़, सौनोली चौक एवं गुलाबबाग जीरोमाइल शामिल है. यातायात प्रभारी रवीश रंजन ने बताया कि नोइंट्री के बोर्ड पर रेडियम प्लेट लगाया गया है, ताकि रात में वाहन चालकों को दूर से ही बोर्ड दिखाई पड़े. श्री रंजन ने बताया कि भारी वाहन चालकों को नो इंट्री सड़कों की जानकारी नहीं रहने के कारण भूलवश शहरी क्षेत्र में चले आते हैं.
ऐसे जगहों को ध्यान में रखकर बोर्ड लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोइंट्री का बोर्ड सड़क के डिवाइडर के बीचों-बीच लगाया जा रहा है. अक्सर ऐसा होता है कि वाहन चालक रात के अंधेरे में डिवाइडर पर ठोकर मार देते हैं. डिवाइडर व दुर्घटना से बचाव के लिये ऐसे जगहों को चिह्नित कर बोर्ड लगाया जा रहा है. कहा कि यह कवायद यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से की जा रही है.