Advertisement
बिहार : पूर्णिया में ठंड ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, पारा 1.2 डिग्री
भागलपुर/पूर्णिया : बिहार में इस बार ठंड कहर बन कर टूट रही है. पारा लगातार गिरता ही जा रहा है. कनकनी और गलन में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ऊपर से शीतलहर का प्रकोप भी अपने चरम पर है. पूर्णिया में ठंड ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का न्यूनतम […]
भागलपुर/पूर्णिया : बिहार में इस बार ठंड कहर बन कर टूट रही है. पारा लगातार गिरता ही जा रहा है. कनकनी और गलन में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ऊपर से शीतलहर का प्रकोप भी अपने चरम पर है. पूर्णिया में ठंड ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से काफी कम है. ठंड की वजह से यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
लोग घरों में हुए कैद: पूर्णिया में शीतलहर का प्रकोप काफी तेज हो गया. सुबह 10:00 बजे तक लोग घरों से नहीं निकल पाये, हालांकि 10:00 बजे के बाद धूप निकलने से लोग घरों से बाहर आये.
मौसम विभाग के अधिकारी वीरेंद्र कुमार झा बताते हैं कि पूर्णिया में तापमान ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में पिछले कई दशक से 4.3 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान नहीं हुआ था. पिछले साल 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस हुआ था.
पिछले कई वर्षों के रिकाॅर्ड में तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस से कभी कम नहीं हुआ, लेकिन सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस ने नया कीर्तिमान बना लिया है. श्री झा ने बताया कि पहले 09 जनवरी तक कोल्ड वेव चलने की जानकारी दी गयी थी जो अब बढ़ कर 11 जनवरी तक हो गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को धूप खिला रहा. इसलिए भीषण सर्दी का प्रकोप ठीक होने की संभावना बन सकती है.
जारी रहेगा कोल्ड वेव
ऐसी ही हालत तकरीबन बिहार के सभी जिलों की है. शीतलहर का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बिहार में कोल्ड वेव 15 जनवरी तक जारी रहेगा.
अगले दो दिनों तक स्थिति में सुधार के आसार भी नहीं हैं. पश्चिमी विक्षोभ की अति सक्रियता, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी व पछुआ हवा के कारण शीतलहर की स्थिति है. अभी दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement