11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 12 पेट्रोल पंपों पर होंगे शौचालय व स्नानागार

पूर्णिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर शौचालय, यूरिनल और स्नानागार आवश्यक हो गया है. यह सुविधा आम आदमी के उपयोग के लिए होगा. यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छ भारत और पूर्ण स्वच्छता के लिए लिया गया है. जिसके तहत नगर निगम द्वारा […]

पूर्णिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर शौचालय, यूरिनल और स्नानागार आवश्यक हो गया है. यह सुविधा आम आदमी के उपयोग के लिए होगा. यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छ भारत और पूर्ण स्वच्छता के लिए लिया गया है. जिसके तहत नगर निगम द्वारा शहर के कुल 12 पेट्रोल पंपों को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सूचना भेज दी गई है. निगम द्वारा जारी नोटिस में माफा पेट्रोल पंप मरंगा, आईवीपी पेट्रोल पंप आर एन साह चौक, खान पेट्रोल पंप गिरजा चौक, भारत पेट्रोलियम जेल चौक, इंडियन ऑयल मरंगा, लेटरल रोड सर्विस जीरो माईल गुलाबबाग, भारत पेट्रोलियम किशनगंज रोड, रिद्धि सिद्धि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और भारत पेट्रोलियम बनभाग को निगम द्वारा लिखित सूचना भेजी गयी है.

चार हजार में 26 सौ नंबर वाले रहे अदृश्य
शहर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा इस बात की भी जोरों पर थी कि रैंकिंग के लिए जिन 04 हजार नंबरों की जरूरत है. उसमें 14 सौ नंबर सिटीजन फिडबैक और बारह सौ नंबर फिल्ड ऑब्जर्वेशन से पूर्णिया म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को मिलना है. बाकी 14 सौ नंबर स्वच्छता को लेकर निगम द्वारा चलाये जा रहे मुहिम का ऑडिट हैदराबाद के कारनी कंपनी के प्रतिनिधि निरंजन कुमार सोमवार से ही निगम कार्यालय में करते रहे. लेकिन शहर में फिल्ड ऑब्जर्वेशन को लेकर किसी के नहीं दिखने से मंगलवार को चर्चा का दौर जारी रहा.
44 बिंदुओं पर दो दिनों तक चला सर्वेक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सोमवार को निगम कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधि निरंजन कुमार ने कुल स्वच्छता से जुड़ी कुछ 44 बिंदुओं पर सिटी मैनेजर से सवाल किये और पंजी का सर्वेक्षण किया. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निगम अंक प्राप्त करने में विफल रहा. जैसे कचरा से वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, कचरा निस्तारण,शहर के रेसिडेंशियल एरिया में वेलफेयर सोसाइटी का गठन, सफाई कर्मियों के ड्रेस कोड व सेफ्टी इत्यादि करीब एक दर्जन से अधिक सवालों का जवाब निगम के पास नहीं था.
स्वच्छता एप पर मार्च
तक का समय
पांच सौ नंबर वाले स्वच्छता एप को लेकर निगम के सिटी मैनजर अजफ्फर ईसलाम ने बताया कि निगम के अधिकांश कर्मियों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है. एप को लेकर निगम एक अभियान के तहत 17-18 मार्च तक शहर के आबादी का 50 प्रतिशत लोगों को जागरूक करेगा. इस कार्य को निगम एक लक्ष्य के रूप में ले चुका है. सिटी मैनेजर के मुताबिक इसके लिए शहर में स्टॉल लगा कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
ठेकेदार ने कहा, सीएम के सामने कर लूंगा आत्मदाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें