लापरवाही के आरोप में एनजीओ का अनुबंध रद्द

पूर्णियाः कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमौर का संचालन कर रहे एनजीओ का अनुबंध पूर्णिया डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. अब इस विद्यालय का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में वहां की शिक्षा समिति करेगी. जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:08 AM

पूर्णियाः कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमौर का संचालन कर रहे एनजीओ का अनुबंध पूर्णिया डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. अब इस विद्यालय का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में वहां की शिक्षा समिति करेगी. जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने इस विद्यालय का स्थल निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सभी मौलिक सुविधाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया गया था. एनजीओ ने कोई पहल इस दिशा में नहीं की.

स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्धारित मापदंड कराने के आदेश पर एनजीओ ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछली सारी कमियों के आधार पर एनजीओ से राशि वसूलने की भी कार्रवाई का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव के आरोप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सौंपे गये प्रतिवेदन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एनजीओ का अनुबंध रद्द करने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि अब सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नियमित निरीक्षण कर स्थिति में सुधार लाना जरूरी है. निर्धारित मापदंड के अनुसार विद्यालय में पठन-पाठन, भोजन एवं आवासन की व्यवस्था भी मापदंड के अनुसार पुख्ता करवाना जरूरी है.

इधर जिलाधिकारी के कड़े रूख से विभिन्न कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में हड़कंप मच गया है. विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों में भी कार्य के प्रति अभिरूचि दिखने लगी है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जिलास्तरीय पदाधिकारी भी विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों के निरीक्षण के लिए दौरे पर हैं. इस प्रकार इन विद्यालयों के छात्रओं में हर्ष का माहौल है. छात्रओं का नामांकन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र भूषण को भी इन विद्यालयों पर कड़ी नजर रखने एवं नियमित निरीक्षण करते हुए स्थिति में सुधार के लिए हिदायत दी है. जिलाधिकारी के इस पहल को ग्रामीण अभिभावकों ने सराहा है.

Next Article

Exit mobile version