दो महिला स्वास्थ्यकर्मी निलंबित, दो का हुआ स्थानांतरण
पूर्णियाः सदर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में एक नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद इस मामले में चार महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी तथा दो एंबुलेंसकर्मी को हटा दिया गया. दरअसल मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. इस […]
पूर्णियाः सदर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में एक नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद इस मामले में चार महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी तथा दो एंबुलेंसकर्मी को हटा दिया गया. दरअसल मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी.
इस बीच मृत नवजात के परिजनों ने घटना की जानकारी डीएम को दी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सिविल सजर्न ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर मामले की जांच करवायी.
क्या है मामला
26 अप्रैल को भवानीपुर प्रखंड के रायपुरा गांव निवासी सुमन झा की पत्नी सोनी देवी ने ऑपरेशन के बाद एक पुत्र को जन्म दिया. शनिवार की सुबह महिला वार्ड में उक्त नवजात की कतिपय कारण से मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात के मरने का आरोप लगाया. जबकि इससे पूर्व 30 अप्रैल को धमदाहा प्रखंड के विशनपुर निवासी ब्रजेश झा की पत्नी प्रीति देवी ने सामान्य प्रसव से बच्चे को जन्म दिया था.
उस नवजात की भी मौत होने की बात बतायी जा रही है. इसी बात को लेकर मृत बच्चों के परिजनों ने सदर अस्पताल में महिला वार्ड के आगे जम कर हंगामा किया. मामला डीएम के कानों तक पहुंची. डीएम ने सिविल सजर्न को तत्काल ही जांच का आदेश दिया.