25 दिनों में खत्म होगी गिट्टी-बालू की समस्या
पूर्णिया : सूबे में गिट्टी -बालू का संकट विगत महागठबंधन सरकार की देन है. यह स्थिति लूट-खसोट की स्थिति से उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति संजीदा है. हर हाल में 25 दिनों के अंदर बालू-गिट्टी संकट का समाधान हो जायेगा. उक्त बातें राज्य के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार […]
पूर्णिया : सूबे में गिट्टी -बालू का संकट विगत महागठबंधन सरकार की देन है. यह स्थिति लूट-खसोट की स्थिति से उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति संजीदा है. हर हाल में 25 दिनों के अंदर बालू-गिट्टी संकट का समाधान हो जायेगा. उक्त बातें राज्य के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कला भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. वे एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में लालू यादव के समर्थकों द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंजूर नहीं थी. आरजेडी समर्थकों की मनमानी से नीतीश कुमार तंग आ गये थे और आखिर में नीतीश कुमार को आरजेडी का साथ छोड़ना पड़ा और खनन माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए तथा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एनडीए की सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा दिया .