पति की हत्या कर लाश को शौचालय में छिपाया

कसबा (पूर्णिया) : कसबा थाने की घोड़दौड पंचायत के स्टेशन मुहल्ला में पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि पत्नी ने अपने मुंह बोले भाई के साथ मिल कर पहले तो गोपाल की गला दबा कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को कई टुकड़ों में बांट कर तालाब और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 1:08 AM

कसबा (पूर्णिया) : कसबा थाने की घोड़दौड पंचायत के स्टेशन मुहल्ला में पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि पत्नी ने अपने मुंह बोले भाई के साथ मिल कर पहले तो गोपाल की गला दबा कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को कई टुकड़ों में बांट कर तालाब और घर के शौचालय की टंकी में छुपा कर रख दिया. पुलिस ने शुक्रवार को शव के कई हिस्सों को तालाब तथा मृतक के घर में बने शौचालय की टंकी से बरामद कर लिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा हत्यारोपित पत्नी सुमन देवी व उसके मुंह बोले भाई दिनेश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार सिम्हरिया निवासी गोपाल चौरसिया (28) गत सोमवार से ही अपने घर से अचानक गायब हो गया. पिता सुरेश चौरसिया ने जब बहू सुमन देवी से पूछताछ कि तो वह टालमटोल कर गयी. इससे उनके मन में आशंका होने लगी. उन्होंने गुरुवार को कसबा थाने में लिखित आवेदन सौंपा,

जिसमें बहू सुमन देवी पर अपने बेटे गोपाल का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जब गुरुवार को गोपाल चौरसिया की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गयी और जो खुलासे किये वह चौंकाने वाला था. पुलिस ने गुरुवार को दिनेश कुमार मंडल को गोगरी थाना क्षेत्र के बड़ी मलिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मृतक गोपाल खगड़िया जिले के बड़ी मलका गांव का मूल निवासी था. मृतक अपनी पत्नी सुमन के नाम से गढ़बनैली में जमीन लेकर घर मकान बना कर रह रहा था. बताया जाता है कि 18 माह पूर्व मृतक की मां सुमित्रा देवी की भी मौत की वजह सुमन ही थी.

मुंह बोले भाई के साथ था प्रेम संबंध

सुमन देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार के रात ही उसने अपने मुंह बोले भाई दिनेश कुमार मंडल के साथ मिल कर अपने पति गोपाल चौरसिया की हत्या गला दबाकर कर दी. फिर घर पर ही उसके शव को दबिया से कई टुकड़ों में काटा. आधे हिस्से को बोरे में सील कर घर में बने शौचालय की टंकी में तथा आधे हिस्से को घर से कुछ दूर स्थित पोखर में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात बतायी है.

Next Article

Exit mobile version