पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पिस्तौल का भय दिखाकर आज तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. बनमनखी थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार दिवाकर ने बताया कि धरहरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मंटू मेहता से आज दोपहर अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख रुपये लूट लिये.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मंटू बनमनखी स्थित एसबीआई की एक शाखा से उक्त राशि की निकासी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. दिवाकर ने बताया कि अपराधी संख्या में चार थे और वे दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और अपने चेहरे को हेल्मेट के जरिए ढके हुए थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों को एलर्ट कर दिया गया है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.