केले के खेत में महिला की मिली सिरकटी लाश

नीरपुर पंचायत अंतर्गत कसमरा धार के पास की घटना शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त, क्षेत्र में फैली सनसनी धमदाहा : थाना क्षेत्र की नीरपुर पंचायत अंतर्गत कसमरा धार के पास मंगलवार को एक सिरकटी महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी अनुसार मंगलवार की अहले सुबह जब गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:31 AM

नीरपुर पंचायत अंतर्गत कसमरा धार के पास की घटना

शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त, क्षेत्र में फैली सनसनी
धमदाहा : थाना क्षेत्र की नीरपुर पंचायत अंतर्गत कसमरा धार के पास मंगलवार को एक सिरकटी महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी अनुसार मंगलवार की अहले सुबह जब गांव के लोगों का आवागमन सड़कों पर शुरू हुआ, तो किसी ने कसमरा से धमदाहा जानेवाली मुख्य सड़क के किनारे नहर के पास सिरकटी लाश देखी. जिस तरह से धड़ से सिर को अलग किया गया था, उसे देखकर लोगों में खलबली मच गयी. देखते ही देखते पूरे गांव के लोग शव को देखने घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की सूचना थाना को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन आरंभ कर दिया.
छानबीन के दौरान पुलिस को मृत महिला का सिर नहर के बगल स्थित एक केला के खेत में मिला. मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के सिर को किसी तेज धारदार हथियार से धड़ से अलग किया गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को फेंक दिया गया है. शव के पास किसी प्रकार के खून के निशान भी मौजूद नहीं थे. लावारिस शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धमदाहा थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की पुलिस गहन जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा. इस निर्मम हत्याकांड के बाद से पूरे गांव के लोग में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version