पूर्णिया : थानेदार पर दुष्कर्म पीड़िता को भगाने का आरोप

पूर्णिया : दुष्कर्म पीड़िता आरोपित के विरुद्ध जब थाने में मामला दर्ज कराने गयी, तो थानेदार ने एक सादे पन्ने पर छाप लेकर उसे भगा दिया. घटना के एक माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया. अमौर थाना के छपरैली निवासी एक नाबालिग ने बताया कि बीते 9 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 6:48 AM

पूर्णिया : दुष्कर्म पीड़िता आरोपित के विरुद्ध जब थाने में मामला दर्ज कराने गयी, तो थानेदार ने एक सादे पन्ने पर छाप लेकर उसे भगा दिया. घटना के एक माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया. अमौर थाना के छपरैली निवासी एक नाबालिग ने बताया कि बीते 9 फरवरी को वह अपनी बड़ी बहन के पुत्रवधू के साथ घुसकी मेला गयी थी. वहां वह पुत्रवधू से बिछड़ गयी. इसी दौरान छपरैली निवासी दो युवक पहुंचा और कहने लगा कि वे दोनों उसे घर पहुंचा देंगे.

इन दोनों की बातों पर विश्वास कर वह साथ चलने के लिए राजी हो गयी. रास्ते में दोनों उसे हथियार का भय दिखा कर निकट के एक मकई खेत ले गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद दोनों ने धमकी दिया कि इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दोगी. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन पीड़िता को साथ लेकर थाना पहुंचे. थाने पर पूर्व से दोनों आरोपित के साथ उनके परिजन मौजूद थे. पीड़िता ने बताया कि थानेदार ने उससे एक सादे पन्ने पर छाप लेकर थाने से भगा दिया. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया गया है. न्यायालय द्वारा थाने को कार्रवाई का आदेश दिया गया. बावजूद इससे थानेदार कार्रवाई नहीं कर रहा है.

एसपी कार्यालय में आवेदन देकर लगायी गुहार
न्यायालय में भी दायर किया है मुकदमा
दुष्कर्म के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग

Next Article

Exit mobile version