पॉलिटेक्निक के छात्र ने फंदे से लटक की आत्महत्या

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शिवधाम नगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने घर के छत से झूल कर जान दे दी. मृतक देवेश मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानांतर्गत रतवारा निवासी राम अचल सिंह का पुत्र था. वह पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर मुकेश चौधरी के घर किराये पर रहकर पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:32 AM

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शिवधाम नगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने घर के छत से झूल कर जान दे दी. मृतक देवेश मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानांतर्गत रतवारा निवासी राम अचल सिंह का पुत्र था. वह पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर मुकेश चौधरी के घर किराये पर रहकर पढ़ाई करता था. घटना की सूचना मुकेश चौधरी ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को दी और घर वालों को भी सूचित किया. उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब देवेश पढ़ने नहीं पहुंचा,

तो पड़ताल की गयी और अंतर झांकनें पर पाया गया कि छत से छात्र का शव लटका है. खास बात यह थी कि उसके मुंह में रूमाल ठूंसा था. शव को नीचे उतारने के बाद मृतक के शर्ट के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. मृतक के मामा रामलला सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की

पॉलिटेक्निक छात्र ने फंदे…
ओर से देवेश से बकाया फीस के भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा था. वहीं रजिस्ट्रार ने मृतक के पिता को यह भी बताया था कि वह किसी लड़की के साथ घूमता रहता था. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसमें कहा गया है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से बकाया फीस के लिए उसे परेशान किया जा रहा था. वह बेहतर पढ़ाई के लिए किशनगंज के बजाय पूर्णिया में रह रहा था,
क्योंकि आगे उसके अंतिम समेस्टर की परीक्षा थी. परिजनों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से बार-बार धमकी दी जा रही थी, जिससे वह परेशान था. मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शिवधाम नगर की है घटना
किशनंगज में था पॉलिटेक्निक का छात्र
मूलरूप से सीतामढ़ी का था रहने वाला

Next Article

Exit mobile version