भागलपुर : बिहार के कोसी व पूर्व बिहार क्षेत्र में ठनका गिरने से आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. पूर्णिया जिले के रानीपतरा में स्कूल के पास ठनका गिरने से 25 बच्चे घायल हो गये. मालूम हो कोसी व पूर्व बिहार क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से ही आंधी-पानी के साथ कहीं टिप-टिप, तो कहीं झमाझम बारिश हुए. बारिश के साथ ठनका गिरने से भारी जान-माल की क्षति हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अररिया जिले में गुरुवार को ठनका गिरने से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि ठनका गिरने से एक मवेशी की भी मौत हो गयी. इसके अलावा रानीगंज में एमडीएम की एक रसोइया भी झुलस गयी है. मरने वालों में भरगामा के दो, रानीगंज के एक व कुर्साकांटा के एक लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार भरगामा के रघुनाथपुर गोठ में जहां चानो यादव व उनकी सुनीता देवी की मौत हो गयी.
वहीं रानीगंज के मझुआ में एक बालक की मौत ठनका गिरने से हो गयी. इसके अलावा रानीगंज में एक रसोइया भी झुलस गयी है, जिसे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया है. वहीं कुर्साकांटा के सिकटिया पंचायत अंतर्गत चंदामोहन गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
पूर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि रानीपतरा में स्कूल के पास ठनका गिरने से दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये. कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया गांव के बहियार में जनकलाल मुनि के पुत्र घोलटु मुनि (40) की गुरुवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से खेत में पटवन कर रहे मजदूर की मौत हो गयी.
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकदह बहियार में गुरुवार को मजदूरों से गेहूं के बोझे की ढुलाई करवाने के दौरान वज्रपात से बाकरपुर गांव निवासी मो वकील के पुत्र मो गुलशाद की मौत हो गयी. भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
वज्रपात से हुई मौत की सूची
अररिया 4
कटिहार 1
पूर्णिया 1
मुंगेर 1
भागलपुर 1