आने वाले 3-4 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत की संभावना
मक्का किसानों को राहत तो गेहूं व दलहन वालों को होगी परेशानी पूर्णिया : मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला-बदला सा नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और तेज हवा चलती रही. हवा ठंड का एहसास दिला रही थी. 11 बजते-बजते हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गयी. मौसम के […]
मक्का किसानों को राहत तो गेहूं व दलहन वालों को होगी परेशानी
पूर्णिया : मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला-बदला सा नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और तेज हवा चलती रही. हवा ठंड का एहसास दिला रही थी. 11 बजते-बजते हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गयी. मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को राहत मिली. अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले तीन चार दिनों तक स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी. वहीं बारिश के बाद कई जगहों पर अल्प समय के लिए जल जमाव की भी स्थिति देखी गयी.
बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था.
वहीं गुरुवार को यह घटकर 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. शुक्रवार को तापमान में और गिरावट दर्ज होगी. यह 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आसमान में बादल छाये रहेंगे और 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा बह सकती है. वहीं शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है लेकिन बारिश की भी संभावना है. 8 और 9 अप्रैल को आसमान में बादल छाये रहेंगे और तापमान में भी औसत रूप में बढ़ोतरी दर्ज होगी. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को हुई बारिश से मक्का किसानों को लाभ हुआ है, जबकि गेहूं और दलहन की फसल को नुकसान उठाना पड़ सकता है.