16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब पंप पर पेट्रोल लेने के दौरान चिकित्सक की बाइक से बाहर झांकने लगा सांप….

पूर्णिया : क्या होगा जब अचानक सांप आपकी बाइक के अंदर वाइजर में हो और आप गाड़ी चला कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे हों. अचानक बाइक के वाइजर में सांप देख कर चिकित्सक का गला सूख गया.घटना पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड के सरसी की है. पूर्णिया जाने के लिए चिकित्सक ने जब सरसी पेट्रोल […]

पूर्णिया : क्या होगा जब अचानक सांप आपकी बाइक के अंदर वाइजर में हो और आप गाड़ी चला कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे हों. अचानक बाइक के वाइजर में सांप देख कर चिकित्सक का गला सूख गया.घटना पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड के सरसी की है. पूर्णिया जाने के लिए चिकित्सक ने जब सरसी पेट्रोल पंप पर रुके तो बाइक के वाइजर में सांप देख भौंचक रह गये.

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड के सरसी पेट्रोल पंप के पास डॉक्टर विनीत कुमार के मोटरसाइकिल के वाइजर से सांप निकला. वह अपने घर सरसी से पूर्णिया के लिए जा रहे थे. पेट्रोल भराने के लिए पंप के पास रुके, तो सांप उनके वाइजर से निकलकर बाहर की तरफ देखने लगा. आनन-फानन में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. मोटर मैकेनिक द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स को खोल कर सांप को बाहर निकाला गया. मालूम हो कि पांच दिन पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय पारसमणि में वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा की बाइक से भी सांप निकल आया था. वहां एक सांप सहायक शिक्षक दिलीप कुमार के मोटरसाइकिल में था.

बाइक से निकला सांप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें