घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद
पूर्णिया : शहर के एक व्यवसायी को गोली मारने की घटना के महज 12 घंटे बाद शहर में गोली मारने की दूसरी वारदात हो गयी. मंगलवार को एक कार पर सवार हमलावरों ने एक छात्र को गोली मार दी. घायल छात्र रोहन कुमार को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मगध विश्वविद्यालय में […]
पूर्णिया : शहर के एक व्यवसायी को गोली मारने की घटना के महज 12 घंटे बाद शहर में गोली मारने की दूसरी वारदात हो गयी. मंगलवार को एक कार पर सवार हमलावरों ने एक छात्र को गोली मार दी. घायल छात्र रोहन कुमार को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मगध विश्वविद्यालय में बीए पार्ट वन का छात्र रोहन स्थानीय जनता चौक स्थित साहेबानहाता निवासी सुशील सिंह का पुत्र है. पुलिस घटना के पीछे आपसी रंजिश बता रही है.
पार्ट वन के…
पुलिस ने तीन बदमाशों में एक की पहचान कर ली है. घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.
उर्सलाइन कॉन्वेंट के पास दिनदहाड़े यह घटना उस समय घटी जब वह अपने एक दोस्त को छोड़ने जा रहा था. परिजनों ने बताया कि एक कार पर सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए उर्सलाइन कन्वेंट के पास उसे चारों ओर से घेर लिया और उसपर लगातार तीन गोलियां चलायी. इसमें एक गोली रोहन के बायें जांघ में लगी. दूसरी गोली उसके साथ चल रहे दोस्त अनुभव के कान के बगल से गुजर गई, जबकि तीसरी गोली बदमाशों ने भागते वक्त हवा में चलायी.
बदमाश गोली चलाने के बाद भोला पासवान शास्त्री चौक की ओर भाग निकले. घटना के बाद उर्सलाइन रोड में अफरा-तफरी मच गयी. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. यह रोड काफी व्यस्त रहता है.
सूचना मिलने पर खजांचीहाट के थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि नारंगी रंग की कार में सवार तीन बदमाशों में एक की शिनाख्त कर ली गयी है. वह शिवशक्ति नगर का शुभम कुशवाहा बताया जा रहा है. घायल छात्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शुभम कुशवाहा को नामजद किया गया है.
दो साल से चल रहा है विवाद
तहकीकात के दौरान यह बात सामने आयी है कि घायल रोहन और शुभम कुशवाहा के बीच किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर नेवालाल चौक पर दोनों के बीच शुभम के दोस्तों के साथ विवाद भी हुआ था. बकझक के दौरान उन लड़कों ने धमकी दी थी कि वे लोग शुभम कुशवाहा के लोग हैं. रोहन ने उस वक्त कहा था कि वह किसी शुभम को नहीं जानता है. इस बात की जानकारी जब शुभम को हुई तो वह आगबबुला हो गया और रोहन को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा. 15 दिन पूर्व भी पॉलिटेक्निक चौक के पास सात-आठ लड़कों ने रोहन को घेरने की कोशिश की थी लेकिन वह वहां से किसी तरह बचकर भाग निकला.
पूर्व में भी शुभम ने चलायी थी गोली
शुभम कुशवाहा पर शहर के सुदीन चौक स्थित शिवशक्ति नगर में एक रिटायर्ड फौजी के घर पर गोली चलाने का आरोप है. इस मामले में फौजी द्वारा मरंगा थाने में शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले को भी प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था.
इधर गोलीबारी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यवसायी, आगजनी, जाम