16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पूर्णिया में सक्रिय बिट्टू सिंह गिरोह का मुख्य शूटर विनोद राठौर सहित 3 गिरफ्तार

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले हाल के दिनों में सक्रिय कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह गिरोह के मुख्य शूटर विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव सहित तीन लोगों को नेपाल पुलिस ने आज गिरफ्तार किया. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया जिला पुलिस की लगातार दबिश […]

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले हाल के दिनों में सक्रिय कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह गिरोह के मुख्य शूटर विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव सहित तीन लोगों को नेपाल पुलिस ने आज गिरफ्तार किया. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया जिला पुलिस की लगातार दबिश के फलस्वरूप कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह गिरोह के मुख्य शूटर विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव नेपाल भागने की योजना थी.

उन्होंने बताया कि विनोद यादव के फारबिसगंज के रास्ते नेपाल क्षेत्र में प्रवेश करने की जानकारी मिलने पर तत्काल उसकी सूचना वहां की पुलिस के साथ-साथ भारतीय दूतावास काठमांडू नेपाल को दी गयी. जिसके परिणामस्वरूप नेपाल पुलिस ने विनोद यादव, उसकी पत्नी एवं साले के साथ गिरफ्तार कर लिया. तिवारी ने बताया कि पड़ोसी अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना अंतर्गत बीड़ी गांव निवासी विनोद यादव पूर्णिया जिला पुलिस को खजांची हाट थाना कांड संख्या 80/18 तथा सहायक थाना खजांची हाट कांड संख्या 16/18 में वांछित है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस द्वारा नेपाल पुलिस से संपर्क में है तथा इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार विनोद, उनकी पत्नी और साले को पूर्णिया लाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें