अनियमित बिजली आपूर्ति को ले अब गरमा रहा पूर्णिया
पूर्णिया : पूर्णिया मौसम के मामले में भले ही ठंड हो, पर बिजली को लेकर मिजाज गर्म हो गया है. आम नागरिक बाधित विद्युत आपूर्ति के सवाल पर सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इधर, आगामी शनिवार से बिजली को लेकर पूर्णिया का माहौल और गरमा जायेगा. शनिवार से बिहार विकास मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन […]
पूर्णिया : पूर्णिया मौसम के मामले में भले ही ठंड हो, पर बिजली को लेकर मिजाज गर्म हो गया है. आम नागरिक बाधित विद्युत आपूर्ति के सवाल पर सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इधर, आगामी शनिवार से बिजली को लेकर पूर्णिया का माहौल और गरमा जायेगा. शनिवार से बिहार विकास मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो जायेगा. दरअसल, पिछले मार्च माह से पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में बिजली का सप्लाइ सिस्टम चरमराने लगा है. जगह-जगह घंटों बिजली गुम हो जाती है.
इसकी वजह पूछे जाने पर अधिकारी कभी लोड शेडिंग तो कभी ब्रेक डाउन की बात बता कर बिजली संकट की बात को टाल जाते हैं. आलम यह है कि शहर के मुहल्लों में बिजली कहीं पूरी रात गायब हो जाती है तो कहीं दिन भर लुका छिपी का खेल चलता रहता है. हालांकि गुरुवार को मौसम खुशगवार रहा पर इससे पहले बेशुमार गर्मी में बिजली का घंटों गायब रहना लोगों को बेहाल कर गया. इसका असर कहीं खेती किसानी पर पड़ा है तो कहीं लघु उद्योग भी प्रभावित हुए हैं. जानकारों का कहना है कि पावर सब स्टेशनों में सप्लाइ सिस्टम की व्यवस्था अभी भी दुरुस्त नहीं हो सकी है जिसके कारण बिजली अक्सर ट्रिप करती रहती है.