लॉकर तोड़ हुई करोड़ों की चोरी मामले में नये सिरे से जांच शुरू
पूर्णिया : नवपदस्थापित एसपी विशाल शर्मा ने पिछले दिनों महिला काॅलेज परिसर स्थित यूको बैंक की शाखा में लॉकर तोड़ हुई करोड़ों की चोरी मामले की नये सिरे से जांच शुरू कर दी है. इस मामले के उद्भेदन के लिए हाल के दो वर्षों में जेल से छूटे वैसे अपराधियों के रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे […]
पूर्णिया : नवपदस्थापित एसपी विशाल शर्मा ने पिछले दिनों महिला काॅलेज परिसर स्थित यूको बैंक की शाखा में लॉकर तोड़ हुई करोड़ों की चोरी मामले की नये सिरे से जांच शुरू कर दी है. इस मामले के उद्भेदन के लिए हाल के दो वर्षों में जेल से छूटे वैसे अपराधियों के रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे हैं, जिसकी बैंक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता रही है. इससे पूर्व पूर्णिया पहुंचते ही मंगलवार की सुबह उन्होंने घटना स्थल का जायजा भी लिया. इस मामले के लिए गठित एसआईटी टीम के सदस्यों के साथ भी एसपी ने घंटों समीक्षा की. बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि एसआईटी की टीम को कई निर्देश दिये गये हैं. इस मामले में जल्द ही पुलिस को सुराग मिल जायेंगे. पुलिस इस सिलसिले में कटिहार जिले के बारसोई और
बैंक लॉकर चोरी…
समस्तीपुर भी जायेगी, जहां हाल के वर्षों में बैंक चोरी के वारदात हुए हैं. बारसोई में पांच साल पूर्व 7 दिसंबर 2013 को बैंक में चोरी हुई थी. इसी तरह समस्तीपुर में भी बैंक चोरी की घटना सामने
आयी है. एसपी ने बताया कि दोनों जगहों पर अलग-अलग पुलिस जायेगी, जहां इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान का अध्ययन करेगी.
घटना स्थल के आस पास के रास्तों पर रहेगी नजर:
एसपी ने बताया कि यूको बैंक तक पहुंचने वाले सभी कच्ची-पक्की सड़कों के अवलोकन के लिए मरंगा, केनगर और अमौर के थानाध्यक्ष को लगाया गया है. इन थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि आस-पास के रास्तों में पड़ने वाले घरों एवं प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी का फूटेज का भी अवलोकन करें. बैंक के आस-पास एेसे संदिग्ध लोगों का पता करें, जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही हो.
अंतिम चार लॉकर होल्डरों से होगी पूछताछ:
एसपी ने इस बात का भी पता लगाने को कहा है कि बैंक प्रबंधन की ओर से अंतिम किस चार व्यक्ति को लॉकर आवंटित किया गया है. साथ ही ये चारों व्यक्तियों की ओर से लॉकर कब-कब खोला गया है. पुलिस एेसे ग्राहकों से भी पूछताछ करेगी.
एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा, जांच कर रही एसआईटी टीम को दिये निर्देश