12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पंचायत में होंगे नोडल पदाधिकारी

पूर्णिया : पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के अनुश्रवण के लिए अधिकारियों का मनोनयन पहली बार सूबे में पूर्णिया जिला में हुआ है. विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है. इन नामित नोडल पदाधिकारियों के उनके दायित्व की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को कला […]

पूर्णिया : पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के अनुश्रवण के लिए अधिकारियों का मनोनयन पहली बार सूबे में पूर्णिया जिला में हुआ है. विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है. इन नामित नोडल पदाधिकारियों के उनके दायित्व की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को कला भवन में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ.
उद्घाटन डीएम प्रदीप कुमार झा ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि पूर्व से सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं की नियमित समीक्षा होती है. प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी अपने मूल कार्य की व्यस्तता के कारण पंचायत स्तर तक समीक्षा नहीं कर पाते है. इसी कारण प्रत्येक पंचायत के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है.
डीएम ने कहा कि नोडल पदाधिकारी पंचायत स्तर पर विद्यालय संचालन की स्थिति, मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन, सात निश्चय के तहत शौचालय निर्माण, पक्की गली नाली निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करेंगे. पंचायत स्तर पर स्थानीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के संचालन को सुनिश्चित करेंगे. किसी भी तरह की कमी पाये जाने पर नोडल पदाधिकारी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे. उनके रिपोर्ट के आधार पर क्रियान्वयन से संबंधित खामियों को दूर किया जायेगा. सभी पदाधिकारियों को पाक्षिक तौर पर अपना अनुश्रवण प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया. इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-डीआरडीए निदेशक विवेकानंद एवं उप विकास आयुक्त रामशंकर ने भी इस बाबत विस्तार से जानकारी दी. मौके पर सभी एसडीओ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीओ, विभिन्न प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, डीइओ, बीडीओ, सीओ सहित सभी पंचायतों के नामित नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें