सदर अस्पताल से नवजात को लेकर महिला हुई फरार
पूर्णिया : सदर अस्पताल से शनिवार की दोपहर एक महिला चोर नवजात बच्ची की चोरी कर ली और चंपत हो गयी. हालांकि पूर्णिया पुलिस ने घटना के महज पांच घंटे के अंदर अररिया के शिरनिया गांव से दबोच लिया, पर इस घटना ने अस्पताल में गिरोह की सक्रियता का राज खोल दिया. पकड़ी गयी महिला […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल से शनिवार की दोपहर एक महिला चोर नवजात बच्ची की चोरी कर ली और चंपत हो गयी. हालांकि पूर्णिया पुलिस ने घटना के महज पांच घंटे के अंदर अररिया के शिरनिया गांव से दबोच लिया, पर इस घटना ने अस्पताल में गिरोह की सक्रियता का राज खोल दिया. पकड़ी गयी महिला नवजातों को गायब करने की पेशेवर चोर है और इसका रैकेट भी है.
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी एक महिला मझली देवी अपने नवजात को गायब देख शोर मचाने लगी. इसकी सूचना तुरंत केहाट पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही केहाट पुलिस ने एसपी विशाल कुमार शर्मा को इसकी जानकारी दी. एसपी ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. फिर केहाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सदलबल अस्पताल पहुंचे और उक्त महिला से पूछताछ करते हुए तहकीकात शुरू कर दी. मझली देवी ने पुलिस को बताया कि वह रौतारा की रहने वाली है. उसके पति संजय टुड्डू ने उसे छोड़ दिया है. दो दिन पूर्व फारबिसगंज स्टेशन पर थी जहां उसे प्रसव पीड़ा हुई. स्टेशन पर ही उसे दो महिला मिली जिसने सहायता करते हुए फारबिसगंज अस्पताल में ही भर्ती कराया. जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया पर डाक्टरों ने उसे मृत बताते हुए पेट में एक और शिशु होने की बात बता कर ऑपरेशन के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह वह यहां आयी और उसी महिला की मदद से भर्ती हो गयी. यहां करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया. जब वह सामान्य हुई तो अपने नवजात समेत दो मददगार महिला में से एक को गायब पाया. संयोगवश दूसरी महिला पुलिस को वहीं मिल गयी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वही सुत्रधार बन गई. निशानदेही पर अररिया शिरनिया गांव से दूसरी महिला चोर को नवजात बच्ची समेत दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिरनिया में वह महिला नवजात को बेचने की बात ही कर रही थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अस्पताल में सुरक्षा पर उठे सवाल
सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से नवजात की चोरी के इस मामले ने वहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. हर कोई यही कह रहा है कि अस्पताल प्रबंधन को यहां सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए. यह सवाल इसलिए भी उठाया जा रहा है कि इससे पहले एसएनसीयू वार्ड से बच्चों की अदला-बदली की घटनाएं भी हो चुकी हैं. उस समय भी लोगों ने सुरक्षा के सवाल उठाये थे. हालांकि उस समय भी पुलिस की पहल पर बच्चे की बरामदगी हो गयी थी, पर इस तरह की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है.
महिला चोर गिरोह सक्रिय
बता दें कि पूर्णिया सहित आस पास के अस्पतालों में इस तरह की महिला चोर गिरोह सक्रिय है, जो नवजात को गायब कर बेच लेती है. बहरहाल, पुलिस गिरफ्तार महिला चोर से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इसका रैकेट चलता है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वे यह रैकेट कहां-कहां सक्रिय है. समझा जाता है कि शीघ्र ही इस रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सकता है.