सफाइकर्मी गये हड़ताल पर, परेशानी शुरू

पूर्णिया : वेतन की मांग को लेकर सदर अस्पताल की साफ-सफाई से जुड़े तमाम सफाई कर्मी रविवार से हड़ताल पर चले गये हैं. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था नारकीय हो गयी है. अस्पताल के वार्डों में कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. मरीजों को गंदगी के बीच इलाज की विवशता देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 5:35 AM
पूर्णिया : वेतन की मांग को लेकर सदर अस्पताल की साफ-सफाई से जुड़े तमाम सफाई कर्मी रविवार से हड़ताल पर चले गये हैं. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था नारकीय हो गयी है. अस्पताल के वार्डों में कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. मरीजों को गंदगी के बीच इलाज की विवशता देखने को मिल रही है. मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन व जिम्मेदार आउटसोर्सिंग एजेंसी गंभीर नहीं नजर आ रही है.
जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा संचालित अंदरूनी साफ-सफाई के कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं होने से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. ऐसे में सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों की हालत नारकीय हो गयी है. सदर अस्पताल के सर्जिकल, आॅर्थोपेडिक, मेडिसिन, महिला, मेटरनिटी, लेबर रूम, संक्रामक वार्ड समेत तमाम वार्डों को कूड़े-कचरे व गंदगी फैल गयी है. सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले छह माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है. भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कर्मियों ने बताया कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा, तब तक वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. इस बाबत अस्पताल प्रबंधक सिम्पी कुमारी से उसके मोबाइल नंबर 7461864814 पर कई बार संपर्क साधने की कोशिश की गयी तो व्यस्त बता रहा था.

Next Article

Exit mobile version