16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बिहार के पूर्णिया में गुलाबबाग से अगवा व्यवसायी पुत्री पश्चिम बंगाल के हटवार से बरामद

पूर्णिया : बिहार केपूर्णियामें गुलाबबाग के व्यवसायी सुरेंद्र विनाकिया की आठ वर्षीया पुत्री नव्या विनाकिया का अपराधियों ने आज दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. अपहरण की यह वारदात उस समय हुई जब नव्या स्कूल बस से अपने घर वाली गली के पास उतरी थी. वहीं पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे जबरन दबोच लिया और […]

पूर्णिया : बिहार केपूर्णियामें गुलाबबाग के व्यवसायी सुरेंद्र विनाकिया की आठ वर्षीया पुत्री नव्या विनाकिया का अपराधियों ने आज दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. अपहरण की यह वारदात उस समय हुई जब नव्या स्कूल बस से अपने घर वाली गली के पास उतरी थी. वहीं पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे जबरन दबोच लिया और कार में बैठा कर चंपत हो गये. नव्या ब्राइट कैरियर स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. इधर, घटना के साढ़े छह घंटे बाद देर शाम को बंगाल के हटवार पेट्रोल पंप से पुलिस ने नव्या काे सकुशल बरामद कर लिया.

हालांकि, घटना के बाद गुलाबबाग में व्यापारी सड़क पर उतर आये थे. व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया था और मंडी व बाजार की सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कर दिये थे. पुलिस ने घटना के बाद जिले की सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से बेहाल हुए परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

नव्या के सहपाठी ने दी जानकारी
परिजनों को अपहरण की खबर अपहृत नव्या के सहपाठी आठ वर्षीय ओम शंकर से मिली. ओम ने बताया कि एक व्यक्ति कार से उतरा और नव्या को उठा कर कार में बिठाते हुए भाग गये. सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. लोग दौड़ते हुए सड़क पर आये, तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

घर वाली गली में पहले से लगी थी सफेद रंग की एक कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नव्या की घर वाली गली में पहले से सफेद रंग की एक कार लगी थी. जैसे ही स्कूल की बस उस गली के सामने रुकी और बस से दो बच्चे उतर कर अपने घर की ओर जाने लगे. इसी बीच अचानक कार से निकल एक युवक ने पीछे से बच्ची को धर दबोचा और कार में बैठा कर गुंडा चौक होते हुए बाइपास की ओर तेजी से भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पहले से सफेद रंग की कार में चालक के अलावा दो अपहर्ता थे. सुनौली रोड में अक्सर वाहनों की आवाजाही अधिक होने की वजह से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया कि वहां कोई कार क्यों खड़ी है. लोगों का ध्यान तब गया जब इस बात का शोर हुआ कि उसी कार से बच्ची का अपहरण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें